Twinkle Khanna and Arvind Kejriwal: ट्विंकल खन्ना बीते काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वह लाइमलाइट से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राजनीतिक से लेकर सामाजिक मुद्दों पर वह अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। ट्विंकल खन्ना का इन दिनों एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक बच्ची अपने सिर पर अंडरवियर पहने हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा कर ट्विंकल खन्ना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुटकी ली है।

तस्वीर के साथ ट्विंकल खन्ना ने लिखा- ‘अब आप अरविंद केजरीवाल के समर्थक हों, लेकिन आपके पास मंकी कैप न हो। मैं कसम खाती हूं कि मैंने इसे ऐसा करने के लिए नहीं बोला है।’ ट्विंकल खन्ना की पोस्ट पर लोग अपने रिएक्शन भी जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों ने ट्विंकल की बात से सहमति जताई है तो कई लोगों ने इसका विरोध भी किया है। एक यूजर ने लिखा- हां, आपकी बात तो सोचने वाली है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- ‘इसे ही कहते है ऊँची मकान, फीकी पकवान आपको इस सोच पर शर्म आनी चाहिए।’ वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- ‘जब आप केजरीवाल के समर्थक हों और यह बात भूल जाएं कि वह मंकी कैप नहीं बल्कि मफलर पहनते हैं।’

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ट्विटर पर कई बार पति अक्षय कुमार की भी क्लास लगा चुकी हैं। दरअसल कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने आग के साथ स्टंट करने की तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट किया था। इन तस्वीरों को देखने के बाद ट्विंकल ने अक्षय कुमार को फटकार लगाई थी। ट्विंकल खन्ना नियमित तौर पर कॉलम लिखती हैं और अभी तक तीन किताबों को लिख चुकी हैं। ट्विंकल फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘बरसात’ से फिल्मी डेब्यू किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)