बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि, इसके बाद भी ट्विंकल खन्ना अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। एक्टिंग की दुनिया से दूर ट्विंकल खन्ना अब अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बीच ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी बेटी नितारा (Nitara Video) के साथ दिख रही हैं।

ट्विंकल खन्ना ने की ऑटो की सवारी

दरअसल ट्विंकल खन्ना को बेटी नितारा के साथ हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। जिसका एक वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में ट्विंकल खन्ना और नितारा को एक ऑटो रिक्शा में देखा जा सकता है।

दोनों मुंबई में अपने किसी काम के लिए जाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान पर्पल ड्रेस में नितारा बेहद प्यारी लग रही थीं और साथ ही 10 साल की नितारा काफी लम्बी भी लग रही हैं। वीडियो में ट्विंकल खन्ना ऑटो रिक्शा में बैठीं ड्राइवर से कहती नजर आ रही हैं कि ‘चलो भैया आप इंतजार क्यों कर रहे हो।’

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना और नितारा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रही हैं। राघव नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘कार होने के बाद भी ये ऑटो से क्यों घूम रही हैं।’ रविंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि नितारा तो पापा अक्षय कुमार जितनी बड़ी हो गई है’।

ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म से किया था डेब्यू

बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 1995 में बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई बड़े सितारों के साथ फिल्मों में नजर आईं। वो इतिहास, जान, जब प्यार किसी से होता है, जुल्मी, बादशाह जैसी फिल्म में दिखीं लेकिन वह किसी भी फिल्म में खास कमाल नहीं दिखा सकीं। आखरी बार एक्ट्रेस साल 2001 में फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में नजर आई थीं। वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक्ट्रेस कभी नहीं बनना चाहती थीं लेकिन उस वक्त वो अपनी मां की मदद करने के लिए बॉलीवुड में आई थीं।