वेब शोज ‘पंचायत’, ‘गुल्लक’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘पिचर्स’ के बाद अब ‘सपने वर्सेस एवरीवन’ भी ग्लोबल लेवल पर IMDB टॉप 250 टीवी शो की लिस्ट में शामिल हो गया है। ये शो इस लिस्ट में शामिल होने वाला 7वां टीवीएफ का शो है। TVF यानी ‘The Viral Fever’ अपने बेहतरीन शोज को लेकर बड़ा नाम बन चुका है।

दर्शकों के बीच इसने अपनी अलग जगह बना ली है। इसके शोज हमारे देश के युवाओं के बीच अलग छाप छोड़ रहे हैं। वह अपने कंटेंट से इस पीढ़ी के साथ जुड़ पाते हैं, ये ही कारण है कि इनके ज्यादातर शोज आईएमडीबी रेटिंग हासिल कर आगे बढ़ रहे हैं। अब एक और शो ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ ग्लोबल लेवल पर आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज की लिस्ट में एंटर करने वाला 7वां टीवीएस शो बन गया है।

लेटेस्ट आईएमडीबी टॉप 250 टीवी शोज की अब तक की लिस्ट ग्लोबल एंटरटेनमेंट जगत पर टीवीएफ की मजबूत पकड़ को दर्शाता है। टॉप 250 लिस्ट में सबसे ज्यादा शो टीवीएफ के शोज हैं, जिसमें टीवीएफ का ‘एस्पिरेंट्स’ 111 वें नंबर पर है। टीवीएफ का ‘पिचर्स’ 54 वें नंबर पर है, ‘कोटा फैक्ट्री’ 80 वें नंबर पर है, ‘गुल्लक’ 86वें नंबर पर, ‘ये मेरी फैमिली’ 146 वें नंबर पर, ‘पंचायत’ 88 वें नंबर पर है।

इसमें अब टीवीएफ शो ‘सपने वर्सेस एवरीवन’ भी शामिल हो गया है और इसकी रेटिंग सभी शोज में सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि दूसरे प्रोडक्शन हाउस के मुकाबले टीवीएफ टॉप पर है। इन सभी शो को न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों ने पसंद किया है।

आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज में ‘सपने वर्सेस एवरीवन’ को सबसे टॉप रेटिंग के साथ दुनिया में 9.6 रेटिंग हासिल हुई है। शो ने व्यूअरशिप दर्शकों की इंगेजमेंट, हाईएस्ट रेटिंग, अद्भुत दर्शकों की समीक्षा और तकनीकी पहलुओं से लेकर सभी मेट्रिक्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।