TRP Report: सभी मनोरंजन चैनल्स दिन-रात मेहनत करते हैं जिससे उनके शो को अच्छी रेटिंग मिली, यही वजह है कि आए दिन शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं। इस हफ्ते की रेटिंग सामने आ चुकी है और आइए जानते हैं सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो इस हफ्ते कौन सा है?
Ormax Media के मुताबिक इस हफ्ते का सबसे पसंदीदा शो कौन सा है और टॉप 10 में किन-किन शोज को जगह मिली है आइए जानते हैं।
अनुपमा
रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के शो अनुपमा को इस हफ्ते सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है, शो नंबर वन की गद्दी पर विराजमान है। इस वक्त शो में अधिक और पाखी का ड्रामा चल रहा है जो फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लंबे समय से चल रहे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को फैंस का खूब प्यार मिलता है, तभी तो शो इस हफ्ते नंबर 2 पर विराजमान है। यह शो हर बार टीआरपी की लिस्ट में मौजूद रहता है।
बिग बॉस 16
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को इस बार खूब पसंद किया जा रहा है। लोगों को कंटेस्टेंट्स के झगड़े और वहां पनप रहे प्यार को देखने में खूब मजा आता है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
13 साल से चल रहे इस टीवी शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। इस समय शो की कहानी आरोही की झूठी प्रेग्नेंसी और अक्षरा की प्रेग्नेंसी पर बेस्ड है। नील को आरोही की हकीकत पता चल चुकी है और वो आरोही से सारे रिश्ते खत्म करने का फैसला करता है।
केबीसी 14
अमिताभ बच्चन का शो केबीसी 14 समापन की ओर है, शो को अच्छी टीआरपी मिली और शो पांचवे नंबर पर रहा।
वहीं बात करें आगे की तो छठे नंबर पर इंडियन आइडल है, सातवें नंबर पर है नील-आएशा का शो ‘गुम है किसीके प्यार में’, आठवें नंबर पर है कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’, नवें नंबर पर है ‘नागिन 6’ वहीं दसवें नंबर पर है ‘भाग्य लक्ष्मी।’