चर्चित टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल अब राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार करते नजर आ रहे हैं। जी हां, ‘जेठालाल चंपकलाल गडा’ के नाम से मशहूर दिलीप जोशी बीजेपी के पाले में गए हैं और राजस्थान चुनाव में वो बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के बारी सादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने ललित ओसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। दिलीप जोशी ललित ओसवाल के लिए चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं। गुरुवार को दिलीप जोशी चितौड़गढ़ में रोड शो करते नजर आए। यहां जब उनसे मीडिया ने राहुल गांधी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझसे बड़े हास्य कलाकार वो हैं।’
एक्टर दिलीप जोशी यहां लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस रोड शो में दिलीप जोशी लोगों के बीच आकर्षण का खास केंद्र रहे। चुनाव प्रचार में उनके शामिल होने से लोगों की भीड़ उन्हें देखने पहुंची। बता दें कि धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप जोशी का किरदार ‘जेठालाल’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। हालांकि दिलीप जोशी ने बॉलीवुड फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ में भी काम किया है। दिलीप जोशी ने पिछले लोकसभा चुनाव में बनारस में नरेंद्र मोदी के लिए भी प्रचार किया था।
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। इन सभी सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। परिणामों का ऐलान 11 दिसंबर को किया जाएगा। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के लिए यहां दोबारा कुर्सी बचाना चुनौती से कम नहीं क्योंकि कांग्रेस ने इस राज्य में अपनी सारी ताकत झोंकी है। दोनों पार्टियों के लगभग सभी बड़े नेता इस राज्य में चुनाव प्रचार कर अपनी-अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं।


