TV Adda: टीवी का लोकप्रिया शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कई सालों से शो में दयाबेन का किरदार नजर नहीं आ रहा है और प्रोड्यूसर असित मोदी लगातार अपने दर्शकों से वादा कर रहे हैं कि वह जल्द ही शो में ये किरदार लौटेगा। अब जैनिफर मिस्त्री ने उस एक्ट्रेस के बारे में खुलासा किया है जो शो में दिशा वकानी की जगह ले सकती थीं।
जैनिफर मिस्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि एक एक्ट्रेस है, जिसे तीन साल से दयाबेन का किरदार निभाने के लिए बुलाया जा रहा है। लेकिन उम्र का बहुत अंतर दिखेगा, इसलिए उनका फाइनल नहीं हो पा रहा है।
वीडियो में जैनिफर कह रही हैं, “वो 100% दया है, एक बेचारी लड़की को मालूम है कि 3 साल से उसका ऑडिशन ले रहे हैं। दिल्ली से उसको बुलाते हैं, बस ये है कि वो बहुत यंग है। मुझे लगता है कि वो 28-29 साल की है, बहुत एज गैप दिखेगा करके उसका नहीं हुआ।”
जैनिफर ने आगे कहा, “लेकिन बिल्कुल दिखा, उसका हमारा साथ में मॉक शूट हुआ है, हमारा, दिलीप जी का, अमित का, टप्पू सेना का, सबका अलग-अलग हुआ है। हां थोड़ा चेहरा अलग है, लेकिन तैयार होगी और आपने आंख बंद की तो आपको फर्क ही नहीं पता लग सकता।” हालांकि जैनिफर ने एक्ट्रेस का नाम नहीं बताया, लेकिन ये तो साफ है कि वो एक्ट्रेस दया के किरदार में नजर नहीं आने वाली है।
बता दें कि साल 2017 में दिशा वकानी इस शो को छोड़कर चली गई थीं और तब से फैंस दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल शो को 15 साल पूरे हो गए हैं और प्रोड्यूसर असित मोदी ने दर्शकों से वादा किया था कि वह जल्द ही दया को शो में वापस लाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दर्शकों को बार-बार प्रोमो में उम्मीद दी जाती है कि दया आने वाली है और अब तक ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते दर्शक सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स को जमकर लताड़ रहे हैं।