टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta ka Oolta Chashma) में सोढ़ी के किरदार से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan singh) पिछले कुछ दिनों पहले ही लापता होने की वजह से काफी चर्चा में रहे। करीब 26 दिन लापता रहने के बाद एक्टर ने घर वापसी की थी। उन्होंने बताया कि वो सन्यासी बनने की राह पर चले गए थे। वो कर्जे में डूबे हुए हैं और शादी करना चाहते हैं। उन्हें काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में हाल ही में चर्चा शुरू हुई थी कि एक्टर ‘तारक मेहता…’ में वापसी करेंगे। ऐसे में अब इस खबर पर शो के मेकर असित मोदी का रिएक्शन आया है, जिसके बाद फैंस का दिल टूट गया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या अपडेट दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो कहा जा रहा है कि गुरुचरण सिंह ने असित मोदी से शो में वापसी के लिए अनुरोध किया था। खबरों में अभिनेता के हवाले से कहा जा रहा है कि एक्टर ने दावा किया है कि नए रोशन सिंह सोढ़ी को शो में पसंद नहीं किया जा रहा है। गुरुचरण ने असित मोदी से मीडिया से बात करने के लिए भी कहा था। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि मेकर ने ऐसा कुछ करने से साफ इनकार कर दिया है। कथित तौर पर असित मोदी ने ये साफ कर दिया है कि गुरुचरण सिंह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापस नहीं आ रहे हैं। फैंस सोढ़ी की वापसी की लेकर काफी खुश और एक्साइटेड थे। ऐसे में अब उनका ये दिल टूट गया है।

असित मोदी से गुरुचरण सिंह ने की थी मुलाकात

गौरतलब है कि गुरुचरण सिंह ने शो में वापसी को लेकर असित मोदी से 16 जुलाई को मुलाकात की थी। उन्होंने ये मुलाकात मुंबई में उनके दफ्तर में की थी। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो लापता हुए थे तो असित मोदी ने उन्हें एक मैसेज भेजा था। इसमें उन्हें फोन करने के लिए कहा गया था। गुरुचरण सिंह का मानना है कि असित मोदी ने उनके करियर में अहम रोल प्ले किया है। इसकी वजह से उनको लगा कि मुलाकात करना चाहिए।

असित मोदी ने जताई थी चिंता

आपको बता दें कि गुरुचरण सिंह जब लापता हुए थे तो इस पर असित मोदी ने चिंता जाहिर की थी। वो लंबे समय तक उनके साथ जुड़े रहे थे। उन्होंने कहा था कि वो सोढ़ी को अपने परिवार की तरह मानते हैं। असित ने ये भी बताया था कि जब निजी कारणों की वजह से सोढ़ी ने शो को छोड़ दिया था तो वो जब भी मुंबई आते थे तो उनसे मिलते थे। वहीं, लापता होने के बाद जब सोढ़ी ने वापसी की और मुंबई गए तो असित मोदी ने उनसे मुलाकात की।