नताशा स्टेनकोविक और दलजीत कौर के बाद अब दिव्या अग्रवाल की शादी टूटने की खबरों को भी हवा मिलने लगी है। दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, जिसके बाद लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। दिव्या के फैंस परेशान हो गए हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अब इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है।

दिव्या अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने केवल शादी की नहीं, बल्कि कुल 2500 पोस्ट डिलीट की हैं, लेकिन लोग सिर्फ शादी की तस्वीरों के बारे में बात कर रहे हैं। दिव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैंने कोई हल्ला नहीं किया, मैंने कोई टिप्पणी नहीं की या कोई कहानी नहीं बनाई। मैंने 2,500 पोस्ट डिलीट की, लेकिन मीडिया ने मेरी शादी ही दिखी और उसी पर उन्होंने रिएक्ट किया। यह अजीब है कि लोग मुझे कैसे देखते हैं और मुझसे किस तरह की उम्मीद करते हैं। मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है जिसकी लोगों ने कभी मुझसे उम्मीद नहीं की थी और वे अब क्या उम्मीद कर रहे हैं – बच्चे या तलाक… इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है।”

वो साथ में ही खर्राटे ले रहा है- दिव्या

दिव्या ने अपनी पोस्ट यहीं खत्म नहीं की। उन्होंने आगे लिखा, “हकीकत में मेरी प्रोफाइल पर मेरी पहली पिन की गई पोस्ट ही वह चीज है जिसके बारे में मैं अब से चर्चा में रहना चाहती हूं। हर फिल्म की एंडिंग हैप्पीली एवर आफ्टर होती है और भगवान की कृपा से, मेरे पति मेरे ठीक बगल में खर्राटे ले रहा है।”

बता दें कि दिव्या अग्रवाल ने इसी साल फरवरी में अपूर्वा के साथ शादी की थी। कपल ने मराठी रीति रिवाज के साथ मुंबई में शादी की थी। शादी के हर फंक्शन की तस्वीर दिव्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और अब उनको डिलीट कर वो खबरों में आ गई हैं।

ब्रेकअप पर हुई थीं ट्रोल

बता दें कि दिव्या अग्रवाल और अपूर्व ने कई साल पहले एक दूसरे को डेट किया था। बाद में दिव्या वरुण सूद को डेट कर रही थीं और तभी उन्हें एहसास हुआ कि वह अपूर्व को प्यार करती हैं। उन्होंने वरुण को ये  बात बताई और ब्रेकअप कर लिया। दिव्या ने अपने इंटरव्यू में इसके बारे में खुलकर बात की थी और इसके लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था।