टीवी का पॉपुलर शो ‘एक वीर की अरदास…वीरा’ में वीरा का रोल प्ले कर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी अब फिल्मों और सीरीज में काम कर रही हैं। टीवी पर नेम और फेम कमाने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों का रुख किया। यहां उन्होंने हिंदी से लेकर साउथ तक में काम किया। बॉलीवुड में उन्होंने ‘जलेबी’, ‘फ्राइडे’ और ‘रंगीला राजा’ में काम किया लेकिन, उनकी ये फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाईं और उनका करियर नहीं चला। उन्होंने साउथ की भी कई मूवीज में काम किया लेकिन बात वहां भी नहीं बनी। ऐसे में अब अपने एक विवाद की वजह से वो हेडलाइन्स में हैं। दिगांगना के खिलाफ सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के मेकर मनीष हरिशंकर ने झूठा वादा करने और टीम से पैसा लेने का आरोप लगाया था। ऐसे में अब इसका सच सामने आया है। चलिए बताते हैं।
दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री दिगांगना की टीम की ओर से एक बयान जारी कर इस मामले की सच्चाई के बारे में बताया गया था। उन्होंने कहा था कि मुंबई पुलिस ने मनीष हरिशंकर द्वारा एक्ट्रेस के खिलाफ दायर मामला बंद कर दिया है। टीवी एक्ट्रेस की टीम ने एक आरटीआई रिपोर्ट को सबूत के तौर पर शेयर की है कि पुलिस को उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला है। इस रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। टीम ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि वो दिगांगना की ओर से ऑफिशियली बताना चाहते हैं कि मनीष हरिशंकर द्वारा की गई पुलिस में शिकायत वापस ले ली गई है। उनके द्वारा लगाए गए आरोप झूठे निकले हैं। पुलिस ने मामला अब बंद कर दिया है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस दिगांगना की टीम ने पुलिस को फैसले के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। टीम ने पोस्ट में आगे लिखा कि वो पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं चाहते थे। एक्ट्रेस की टीम केवल आधिकारिक फैसला का इंतजार कर रही थी, जो कि अब साफ हो गया है कि वो बिल्कुल गलत नहीं हैं। अंत में उनकी टीम की ओर से ये भी लिखा गया कि दिगांगना अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए जानी जाती हैं।
क्या था पूरा मामला?
अब अगर दिगांगना सूर्यवंशी से जुड़े इस मामले के बारे में बात की जाए तो ये इसी साल जून का मामला है। एमएच फिल्म्स की ओर से एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। दिगांगना पर आईपीसी की धारा 420 और धारा 407 के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस अक्षय कुमार और अन्य स्टार्स के साथ निजी संबंध हैं और वो शो ‘स्टॉपर’ के लिए इन बड़े स्टार्स को प्रेजेंटर के तौर पर साथ लेकर आएंगी। इतना ही नहीं, शिकायत में ये भी दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अक्षय को शामिल करने के नाम पर पैसे वसूले। हालांकि, अब ये विवाद खत्म हो गया है। उनकी टीम ने बयान जारी कर जानकारी दी कि वो इस मामले में गलत नहीं हैं। उनकी छवि साफ सुथरी है।