टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को जल्द ही ऑनएयर किया जाएगा। शो 5 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक दे रहा है। फैंस को इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में इसका प्रोमो भी जारी किया था, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया। अभी शो के सभी कंटेस्टेंट की एंट्री के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन, एक के बाद एक कई नामों की चर्चा हो रही है। इसी बीच अब भारत की पहली वर्चुअल इंफ्लूएंसर के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। ये कोई और नहीं बल्कि नैना द एआई सुपरस्टार हैं।
इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो भारत की पहली एआई सुपरस्टार नैना ‘बिग बॉस’ के सीजन 18 की हिस्सा बन सकती हैं। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एआई स्टार नैना को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी उनकी ओर से क्लियर नहीं किया गया है कि वो इस शो का हिस्सा बन रही हैं या नहीं। वहीं, इस खबर को लेकर भी उनकी ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
कौन हैं नैना द AI सुपरस्टार?
अगर नैना द AI सुपरस्टार की बात की जाए तो वो एक वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने AI से नैना अवतार क्रिएटर करके लाइमलाइट बटोरी थी। इसको साल 2022 में अवतार मेटा लैब्स द्वारा क्रिएट किया गया था। नैना 22 साल की हैं और वो उत्तर प्रदेश के झांसी से ताल्लुक रखती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी फिटनेस, फैशन टिप्स वाली पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
बहरहाल, अगर ‘बिग बॉस 18’ के बाकी के कंटेस्टेंट की लिस्ट के बारे में बात की जाए तो इसमें कई नाम सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में मदालसा शर्मा, निया शर्मा, धीरज, ऋत्विक, चाहत पांडे, दिग्विजय, शाहीर और शोएब इब्राहिम जैसे टीवी के कलाकारों को कंफर्म माना जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
क्या होगी ‘बिग बॉस 18’ की थीम?
बहरहाल, अगर ‘बिग बॉस 18’ की थीम की बात की जाए तो जारी किए गए प्रोमो से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार के सीजन की थीम टाइम ट्रेवल होने वाली है। इसकी थीम भूत, वर्तमान और भविष्य पर देखने को मिल सकती है। बहरहाल, अब तो शो के ऑनएयर के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस बार के सीजन में क्या कुछ ने ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाले हैं।