Rajesh Puri Horrible Incident: टीवी एक्टर राजेश पुरी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ना केवल टीवी में बल्कि फिल्मों में भी शानदार काम किया है। बेहतरीन फिल्मों के जरिए एक्टर ने स्क्रीन पर एक्टिंग का लोहा मनवाया है। ऐसे में अब वो अपनी एक डरवानी कहानी को लेकर चर्चा में हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार दिल्ली में एक इवेंट का झांसा देकर किडनैप करने की कोशिश की गई थी। दो लोग उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से उठा ले गए थे। चलिए पूरी घटना के बारे में बताते हैं कि एक्टर ने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘घर संसार’, ‘दहलीज’ जैसे टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके राजेश पुरी ने हाल ही में ईटाइम्स से बात की है। इस दौरान उन्होंने इस घटना का जिक्र किया और बताया कि इसी महीने यानी कि सितंबर की शुरुआत में शिवम नाम से उन्हें एक फोन आया था। उसने फोन पर खुद को एक इवेंट कंपनी का रिप्रेजेंटेटर होने का दावा किया। उसने 8 सितंबर को एक अवॉर्ड के लिए इनवाइट किया। उसने बतौर फीस उन्हें 35 हजार रुपए भी दिए। 9 सितंबर को वापसी का टिकट भी भेजा। इतना ही नहीं, उसकी ओर से पोस्टर के लिए एक फोटो और रिकॉर्ड किए गए भाषण की भी गुजारिश की, जिसकी वजह से एक्टर को सब कुछ लीगल लगा। हालांकि, राजेश ने उससे बार-बार ऑफिशियल आमंत्रण के लिए कहा था लेकिन, वो नहीं मिला ऐसे में उन्हें ज्यादा टेंशन नहीं हुई क्योंकि उनका मानना था कि इवेंट्स तो होते रहते हैं और वो गणपति सेवा में बिजी थे।
राजेश पुरी को हुआ शक
टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्टर ने आगे बताया कि वो इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे तो दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों ने उनकी वेलकम किया था। वो उन्हें एक टैक्सी में ले गए थे और करीब एक घंटे के बाद वो रुके और उनका सामान एक कार में डाल दिया। नई कार में लाइसेंस प्लेट तक नहीं थी। ड्राइवर ने मास्क पहना था। इसकी वजह से उन्हें कुछ अटपटा लगा और शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने उनसे कार के बारे में पूछा तो उनकी ओर से जवाब आया कि कार नई थी। जवाब ठीक नहीं दिए।
‘आप किडनैप हो गए हैं’- राजेश पुरी
राजेश घटना के बारे में आगे बताते हैं कि उनको कुछ देर में लगने लगा था कि कुछ तो गड़बड़ है। एक्टर ने उन्हें अनकंफर्टेबल करने के लिए दिल्ली में अपने मजबूत संबंधों के बारे में बताने शुरू कर दिए फिर वो मेरठ से 12 किमी दूक एक ढाबे पर ले गए। यहां पर उन लोगों में से एक से उन्होंने बात की तो उस शख्स ने बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। कोई इवेंट नहीं हो रहा था और सब फर्जी था। राजेश ने उनसे छोड़ने की बात की तो किडनैपर्स ने आपस में बात की और उन्हें बॉर्डर पर छोड़ दिया। जहां से उनके बहनोई उनको लेकर आए।
किडनैपर्स ने फोन पर बताया क्यों किया था किडनैप
राजेश ने आगे बताया कि उन्हें रात में किडनैपर्स का फोन आया था और इस दौरान उन्होंने बताया था कि आखिर उन्हें क्यों किडनैप किया गया था। एक्टर ने कहा कि उन्हें किडनैपर ने बताया कि उनकी कार का हथियारों से लैस लोग पीछा कर रहे थे और उन्हें (राजेश पुरी) एक रिमोट एरिया पर ले जाया जा रहा था, जहां उन्होंने एक या दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का प्लान किया था। किडनैपर्स को एक्टर के बारे में बताया गया था कि उनके पास उसका 35 लाख रुपए बकाया थे। लेकिन बाद में किडनैपर्स को एहसास हुआ कि ये झूठ था। तब उन्होंने एक्टर को छोड़ दिया।
राजेश ने ये भी बताया कि उनके वकीलों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया। उनके वकीलों का मानना है कि इससे किडनैपर्स भड़क सकते हैं।
