टीवी मॉस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लेकर बीते कई दिनों से खबरें आ रही है कि वह प्रेग्नेंट हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर इस खबर की जानकारी दीपिका या शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की तरफ से नहीं दी गई थी। माना जा रहा था कि दीपिका अपना बेबी बंब छुपा रही हैं।

हालांकि अब दीपिका ने खुद इस बात से पर्दा हटा दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दीपिका अपनी शादी के चार साल बाद मां बनने वाली हैं।

दीपिका-शोएब ने किया एलान

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है। इस फोटो में दीपिका और शोएब व्हाइट कलर की कैप लगाकर बैठे हुए हैं। इस कैप पर लिखा है मॉम और डैड।

तस्वीर शेयर करते हुए शोएब ने लिखा कि “आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। हमारी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत चरण है। हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और जल्द ही पैरेंटहुड को एंजॉय करेंगे। हमारे बच्चे के लिए आपके ढ़ेर सारे प्यार और दुआओं की जरूरत है।”

यूजर्स के रिएक्शन

शोएब इब्राहिम के पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें बधाईं दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आप दोनों को बधाई।’ नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहुत बहुत मुबारक हो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या खुशखबरी दी है। आप दोनों को दिल से बधाई।’

दीपिका-शोएब की लवस्टोरी

बता दें कि दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात टीवी शो ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी। दोनों सीरियल में पती पत्नी का किरदार निभाते थे। इसी सीरियल के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। करीब चार साल तक डेटिंग के बाद 22 फरवरी 2018 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दीपिका फिल्हाल छोटे पर्दे से दूर हैं।