इश्कबाज’ और ‘नागिन‘ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना हाल ही में अपनी शादी की रूमर्स को लेकर मीडिया की सुर्खियों में आ गई थीं। वहीं, अब एक्ट्रेस के साथ हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ है।
जिसके बाद वो फिर से चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद फैंस भी टेंशन में आ गए हैं। एक्ट्रेस ने एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट के जारिए विस्तारा एयरलाइन पर मानसिक टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। हालांकि उनके ट्वीट के बाद एयरलाइन ने उनसे माफी मांगी और कमेंट सेक्शन में सुरभि चंदना को जवाब दिया। क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।
विस्तारा एयरलाइन पर फूटा सुरभि चंदना का गुस्सा
दरअसल सुरभि चंदना ने 13 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम और एक्स पर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “सबसे खराब एयरलाइन का पुरस्कार जाता है एयर विस्तारा को। एक प्रायोरिटी को ऑफलॉडेड कर दिया गया, इसका कारण उनको ही पता होगा कि ऐसा क्यों किया। उन्होंने पूरा दिन बर्बाद कर दिया है और मुझे अभी भी आश्वस्त नहीं किया गया है कि बैग सही तरीके से मां तक पहुंचा है या नहीं। वो इस बारे में भी निश्चित नहीं हैं कि अगर उनको बैग मिल गया तो वो उसको भेजने के लिए किसी वेंडर की व्यवस्था भी कर सकते हैं या नहीं। यह सब उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद किया। अयोग्य कर्मचारियों के झूठे वादों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया है। एयरलाइन की तरफ से हुई ये भयानक देरी… मेरा सुझाव है कि आप इस दयनीय एयरलाइन में जाने से पहले 100 बार सोचें।”
स्टाफ पर लगाया आरोप
एक अन्य पोस्ट में एक्ट्रेस ने विस्तारा के ग्राउंड स्टाफ पर मुंबई हवाई अड्डे पर “बेहद खराब व्यवहार ” करने का आरोप लगाया। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि “दीपिका पवार – विस्तारा मुंबई, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बेहद गैर-पेशेवर और अंडरट्रेन्ड हैं और इस स्थिति के लिए कोई माफी भी नहीं। उलटा अकड़कर और कहा कि कि हमें नहीं पता कि आपका बैग कब आएगा और हम कुछ भी वादा नहीं कर सकते। मेरे वेंडर व्यस्त हैं और मैं आपको बैग डिलीवर नहीं कर पाऊंगी। अगर आप इसे लेने आएं तो बेहतर होगा। यह एयरलाइन के बकवास कर्मचारी हैं। जो अपनी गलती होने पर भी ऐसा व्यवहार करते हैं।”
एयरलाइंस ने मांगी माफी
सुरभि के इस पोस्ट पर विस्तारा एयरलाइन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘हाय मिस चंदना, हम इसकी जांच कर रहे हैं। कृपया निश्चिंत रहें, हम इसे प्राथमिकता के साथ हैंडल कर रहे हैं। धन्यवाद – गौरी।’ एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘इश्कबाज’ में नजर आई थी। इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी। इसके बाद वह एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 5’ में दिखाई दीं।