टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम (27 दिसंबर) को मुंबई के भायंदर पूर्व में घोड़देव श्मशान भूमि में किया गया। एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार में शीजान खान की बहन और मां को भी देखा गया। इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका सिंह, विशाल जेठवा, अब्बास-मस्तान, अशनूर कौर भी अंतिम संस्कार में पहुंचे।

टीवी शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने शूटिंग सेट पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को इस मामले में गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। खुदकुशी के बाद कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

तुनिशा की मां ने शीजान के खिलाफ दर्ज कराई FIR

तुनिशा की मां ने शीज़ान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और एक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। शनिवार को उनकी मौत से 15 दिन पहले कथित तौर पर दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

tunisha sharma last rite live, tunisha sharma death, tunisha sharma age, tunisha sharma news
(Photo: Varinder Chawla)

तुनिशा की मां ने दावा किया कि शीजान ने तुनिशा से शादी करने का वादा किया था, लेकिन अंत में वह पीछे हट गया। शीजान को आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

इस बीच, एक्टर के वकील ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और उनके खिलाफ सभी आरोपों को झूठा करार दिया है।

vishal jethwa at tunisha sharma last rite live, tunisha sharma death, tunisha sharma age, tunisha sharma news
(Photo: Varinder Chawla)

शीज़ान के परिवार ने किया ये अनुरोध

शीज़ान खान के परिवार ने गोपनीयता के लिए अनुरोध किया है। शीज़ान की बहन ने कहा- “हमें भारतीय न्यायपालिका प्रणाली पर पूरा भरोसा है, और शीज़ान सभी प्रक्रियाओं के माध्यम से मुंबई पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। हम इस बारे में सही समय आने पर बात करेंगे, लेकिन अभी के लिए, कृपया हमें उस निजता की अनुमति दें, जिसका हमारा परिवार अभी हकदार है।”

tunisha sharma last rite live, tunisha sharma death, tunisha sharma age, tunisha sharma news
(Photo: Varinder Chawla)

तुनिशा का करियर

तुनिशा ने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की, और फितूर और बार बार देखो में एक्ट्रेस ने कैटरीना के बचपन का रोल प्ले किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस कहानी 2 में विद्या बालन की बेटी का रोल भी प्ले कर चुकी थीं।