Tunisha Sharma Death Case: तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस कस्टडी में रखकर उनसे पूछताछ हो रही है। इस मामले में तुनिशा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे अब शीजान खान की फैमिली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष सामने रखा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की मां, उनकी बहनें और वकील शामिल थे। शीजान की फैमिली ने तुनिशा की मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जबरन अपनी बेटी से काम कराती थीं जबकि वो बच्ची घूमना चाहती थी। शीजान की मां ने यह भी कहा कि आपकी बच्ची तो चली गई अब क्या चाहते हो हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले।

शीजान की मां ने तुनिशा की मां पर कसा तंज

शीजान खान की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिशा की मां वनिता शर्मा से कहा- एक बच्ची चली गई आप क्या चाहते हो हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले।

पवन शर्मा तुनिशा के अंकल नहीं मैनेजर हैं

शीजान की फैमिली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मीडिया में पवन शर्मा को तुनिशा का अंकल बताया जा रहा है, लेकिन वो उसका अंकल नहीं बल्कि मैनेजर है।

Sheeza Khan's Family PC, Tunisha sharma case
शीजान खान की फैमिली ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Photo/Viral Bhiyani)

शीजान की फैमिली ने बताया कि तुनिशा ने पवन शर्मा को फायर कर दिया था क्योंकि वो जरूरत से ज्यादा इंटरफेयर करता था।

तुनिशा से जबरन काम कराती थी उसकी मां

शीजान की फैमिली ने आरोप लगाया है कि तुनिशा काम नहीं करना चाहती थी उसकी मां उसे काम करने के लिए फोर्स करती थी। शीजान की बहन फलक नाज़ ने कहा कि वो बच्ची काम नहीं करना चाहती थी, घूमना चाहती थी उससे जबरदस्ती काम कराया जाता था। वहीं शीजान की मां ने कहा कि वो पहली बार हमारे साथ बीच पर घूमने गई और वो बहुत खुश थी।

शीजान खान की बहन फलक नाज़ ने कहा कि इन 5 महीनों में हमने उस बच्ची को बहुत खुशियां दी हैं।

डिप्रेशन में थी तुनिशा?

शीजान की फैमिली ने कहा कि तुनिशा डिप्रेशन में थी। 3 साल पहले उसने कहा था कि उसका काम करने का मन नहीं करता है। उसकी दादी और कजिन की मौत के बाद से उसे एंग्जायटी होती थी, लेकिन उसकी मां अपनी बेटी की हेल्थ पर ध्यान नहीं देती थी न ही उस बारे में बात करना चाहती थी।

क्या है मामला?

सीरियल ‘अली बाबा: दास्ताने काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को सेट पर ही फांसी लगा ली थी। इस केस में उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। तुनिशा की मौत से 15 दिन पहले ही शीजान से उनका ब्रेकअप हुआ था।