TMMTMTTM: हर साल क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक दर्शकों के लिए कोई न कोई फिल्म लेकर आते हैं और इस साल कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी मूवी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने थिएटर्स में दस्तक दी। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। दरअसल, इसका मुख्य कारण रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ है। उनकी मूवी पिछले 23 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गर्दा उड़ा रही है। चलिए जानते हैं कि कार्तिक की फिल्म ने शनिवार को कितना बिजनेस किया है।
कितना रहा शनिवार का कलेक्शन
25 दिसंबर को समीर विध्वंस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ भी नजर आए हैं। सभी के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। वहीं, अगर इसके कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन 5.25 करोड़ कमाए और अब इसके तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है, जिसके अनुसार फिल्म ने शनिवार को भी 5.25 ही कमाए है। इसी के साथ मूवी का कुल बिजनेस 18.25 करोड़ हो गया है।
यह भी पढ़ें: ध्रुव राठी ने क्या जाह्नवी कपूर पर साधा निशाना? विवाद बढ़ने के बाद यूट्यूबर ने दी सफाई
बता दें कि ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस में पैर जमाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, इसकी वजह रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ है, जो पहले ही वहां अपने पैर जमाए हुए है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने शनिवार को 20.50 करोड़ का बिजनेस किया है। अब देखना होगा कि क्या कार्तिक-अनन्या की फिल्म रविवार को ‘धुरंधर’ से ज्यादा कमाई कर पाएगी या नहीं।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के निर्माता करण जौहर हैं। यह सादगी भरी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को रोमांस-एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो ये रेहान (कार्तिक) और रूमी (अनन्या) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुलाकात ट्रिप के दौरान होती है। सफर की मस्ती, हल्की-फुल्की नोकझोंक और साथ बिताए पल दोनों को एक-दूसरे के करीब ले आते हैं।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर AP ढिल्लों और तारा सुतारिया का डांस, क्या वीर पहाड़िया हुए खफा?
