Tu Jhoothi Main Makkaar Review: युवा लोगों पर केंद्रित फिल्म बनाने के लिए चर्चित निर्देशक लव रंजन की नई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार’ उनकी चिरपरिचित शैली से मिलती होकर भी कुछ अलग है। प्यार का पंचनामा’ और सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी उनकी फिल्मों में वे युवा थे जो बिना नैतिक मूल्यों की परवाह किए बस प्यार करते थे और पारिवारिकता की चिंता नहीं करते थे। लेकिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में मिकी (रणबीर कपूर) एकदम परिवार में बसा हुआ और कभी-कभार अपनी मां से थप्पड़ भी खा लेने वाला बंदा है। उसे प्यार हो जाता है परिवार को नापसंद करनेवाली टिनी (श्रद्धा कपूर) से।
शुरू में सब ठीक रहता है लेकिन जब टिनी ये देखती है कि मिकी से शादी करने का मतलब तो उसकी मां- पिता और दादी के साथ रहना है तो वो अपना इरादा बदल देती है। वैसे मिकी का धंधा ब्रेकअप कराना है यानी गर्लंफ्रेंड-बायफ्रेंड को इस बात की सलाह देना कि वे कैसे अपना रिश्ता आसानी से तोड़े, तो टिनी मिकी को ठेका देती है ये रिश्ता तुड़वाए। दो लाख का ठेका है। क्या मिकी ऐसा कर पाएगा और क्या उसका परिवार इसे स्वीकार कर पाएगा?
कह सकते हैं कि लव रंजन में अपने परिचित फॉर्मूले में थोड़ा बदलाव लाकर एक ऐसी फिल्म दी है जिसमें जज्बाती दृश्यों के अलावा भरपूर हंसी मजाक है। आखिरी के 15 मिनट तो ऐसे हैं कि दर्शक हंसते हंसते पेट पकड़ लेता है। रणबीर कपूर ने एक ऐसे चरित्र को निभाया है जो युवा वर्ग से तुरंत रिश्ता बना लेता है और रिश्ता तुड़वाने का धंधा करते हुए अपने परिवार की परवाह करता है। श्रद्धा कपूर खुद में बिंदास मिजाज की बनी हैं पर आखिर में जाकर ना ना करते हुए परिवार को ही चुनती है।
फिल्म में आज के जमाने की दोनों चीजें है- युवा वर्ग में पुरानी मान्यताओं को नकार कर खुलकर प्रेम करना और साथ ही शादी के बाद ऱिश्तेदारों नातेदारों में बंध भी जाना। हालांकि शुरू के पंद्रह मिनटों में लगता है कि फिल्म शोशेबाजी है लेकिन धीरे धीरे इसमें संजीदगी आती है और दर्शकों को अपने साथ बांध लेती है।