रणबीर कपूर और श्रद्धा कपुर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को रिलीज हुए आज तीसरे दिन है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी। दर्शकों को लव रंजन की ये मूवी काफी पसंद आ रही है, लेकिन एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को TJMM कतई पसंद नहीं आई है। अपने रिव्यू में उन्होंने कहा है कि फिल्म में सब बिखरा हुआ है।
कमाल आर.खान ऊर्फ केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का रिव्यू पोस्ट किया है। जिसमें वह इसकी जमकर बुराई कर रहे हैं। केआरके का कहना है कि जो भी इस फिल्म को देखने जाएगा, उसे पहले से ही इसका क्लाईमैक्स पता होगा। ट्रेलर को देखकर ही सब समझ आ गया था।
केआरके ने कहा,”फिल्म के स्क्रीनप्ले को स्क्रीनप्ले नहीं कहा जा सकता। बल्कि ये एक कचूम्बर है। लव रंजन ने जितनी भी चीजें रखी हुई थी, वो उसने मिक्स कर दी।’ला यार थोड़ी गाजर भी दे दे, थोड़ी मूली भी दे दे। थोड़ा आलू भी देदे, थोड़ा साग भी देदे। थोड़े बैंगन भी दे दे।’ लव रंजन का ऐसा मानना है कि अगर सब चीज को मिक्स कर के एक कढ़ी बनाई जाए तो वो बहुत टेस्टी होती है। और ये ही वजह है कि स्क्रीनप्ले बहुत ही बिखरा हुआ है।”
फिल्म में न इमोशन न प्यार
केआरके ने कहा,”लव रंजन इस फिल्म में कुछ भी सही से फिट नहीं कर पाए। न प्यार है, न इमोशन है, न लव है और न रिलेशन है। कुछ भी नहीं है, मतलब सबकुछ बिखरा हुआ है।”
“अगर आपने लव रंजन की पुरानी फिल्में देखी होगी, ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘टीटू की स्विटी’। उनकी फिल्म में एक लंबा सा डायलॉग होता है। उन सभी फिल्मों में ये कहीं एक जगह होता था, लेकिन इस फिल्म में सारे डायलॉग्स वैसे ही हैं। जब कोई बोलना शुरू करता है तो वो बोलता ही रहता है, चुप होने का नाम ही नहीं लेता।”
फिल्म की कास्टिंग पर उठाए सवाल
बता दें कि फिल्म में स्टैंडअप कॉमेडियन बस्सी भी हैं, उनके किरदार को लेकर भी केआरके ने सवाल उठाए। केआरके ने कहा,”इस फिल्म में रणबीर कपूर का एक दोस्त है, जिसकी इतनी लंबी दाढ़ी है। जिसका नाम है ‘बासी’। वो रणबीर कपूर का फादर ज्यादा लगता है, दोस्त कम लगता है। वैसे तो इस फिल्म की सारी ही कास्टिंग गलत है, लेकिन उसके बारे में बाद में बात करूंगा। यहां उस दोस्त के बारे में बात करूंगा। इस दड़ियल लड़के को एक्टिंग का ए भी नहीं आता। दो सीन के बाद ये झेला नहीं जाता।”
कुल मिलाकर केआरके ने एक्टर्स की, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन सभी चीजों को खराब बताया है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म बनी ही क्यों है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म जिस थिएटर में लगी है, उस थिएटर से दूर रहें। वहीं उन्होंने फिल्म को 1 स्टार और बिजनेस को 2 स्टार दिया है।