टीआरएस नेता के एक ट्वीट पर फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। दरअसल, टीआरएस नेता केटीआर ने ट्विटर पर सवाल किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस चीज के लिए नोबल पुरस्कार दिया जाना चाहिए। इस पर प्रकाश राज ने लिखा कि उन्हें लगातार झूठ बोलने के लिए पुरस्कार दिया जाना चाहिए।
केटीआर ने लिखा, ‘अगर पीएम मोदी को पुरस्कार देना हो तो किस कैटेगरी में दिया जा सकता है? उन्होंने विकल्प दिया- कोविड वैक्सीन की खोज, विमुद्रीकरण और स्विस काला धन रिटर्न, रूस-यूक्रेन युद्ध को 6 घंटे के लिए रोकना या रडार थ्योरी? इसी ट्वीट पर तंज कसते हुए प्रकाश राज ने लिखा,”झूठ बोलने के लिए नहीं….लेकिन लगातार सच न बोलने के लिए।”
प्रकाश राज के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मोहसिन नाम के यूजर ने लिखा,”लोगों को रोजगार से हटाने के लिए, धार्मिक आधार पर भेदभाव के लिए।” संतोष ने लिखा,”सभी विपक्षी दलों को रोजगार देने के लिए।” वहीं, कई यूजर्स प्रकाश राज की खिंचाई करते भी दिखे।
एक यूजर ने लिखा आप ये बताओ आपको किस कैटेगरी में नॉमिनेट करें। विपुल तेज रेड्डी ने लिखा,”प्रत्येक चुनाव में आप दूसरों की नैतिकता पर टिप्पणी करते हैं, उसका मूल्यांकन किया। आज आप यहां हैं, और किसी और के इशारों पर नाच रहे हैं। बधाई हो। लेकिन कोई भी आपको अब गंभीरता से नहीं लेगा।”
इसके अलावा प्रकाश राज ने निर्मला सीतारमण का एक वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष किया है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रुपये के गिरते स्तर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा है, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है। इस वीडियो के साथ प्रकाश राज ने लिखा,”मैंने खाया नहीं, उन्होंने मुझे खिलाया।”#सिर्फ पूछ रहा हूं।
इस ट्वीट पर भी यूजर्स ने प्रकाश राज को घेरा है। रंजन गोविंदा ने लिखा,”ये सिनेमा वाले, करेंसी के उतार-चढ़ाव, तनाव के कारकों को नहीं समझते हैं, वो ग्राफ नहीं पढ़ सकते हैं।” नो मर्सी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा,”मैं अच्छा एक्टर नहीं हूं,वो अच्छी एक्टिंग करने के पैसे देते हैं।”
ये पहली बार नहीं है कि प्रकाश राज ने इस तरह का ट्वीट किया हो, या उन्हें ट्रोल किया गया हो। एक्टर आए दिन भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते रहते हैं। जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है।