Tripti Dimri Replace Deepika Padukone: पिछले काफी समय से संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ सुर्खियों में बनी हुई है। पहले दर्शकों को इस मूवी में दीपिका पादुकोण और साउथ स्टार प्रभास की जोड़ी देखने को मिलने वाली थी, लेकिन हाल ही में खबर आई कि दीपिका ने मूवी से किनारा कर लिया है। वहीं, अब मेकर्स को इस मूवी के लिए नई एक्ट्रेस मिल गई है। इसका ऐलान खुद उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए किया। बता दें कि यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी हैं, जिन्होंने दीपिका को रिप्लेस किया है।
मेकर्स ने किया ऑफिशियल ऐलान
संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि स्पिरिट में तृप्ति डिमरी दिखाई देने वाली हैं। इस शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन ने लिखा, “मेरी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अब ऑफिशियल हो गई है।” बता दें कि यह प्रभास और तृप्ति की साथ में पहली फिल्म होने वाली है, जिसमें दर्शकों को उनकी ऑनलाइन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
कब रिलीज होगी फिल्म
इस मूवी का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा करने वाले हैं। वहीं, भूषण कुमार और प्रणय रेड्डी वांगा फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि इससे पहले तृप्ति ने संदीप रेड्डी वांगा और भूषण कुमार के साथ ‘एनिमल’ में काम किया था। टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा समर्पित ‘स्पिरिट’ एक भव्य पैमाने पर पैन-वर्ल्ड एंटरटेनर बनने के लिए तैयार है। फिल्म में प्रभास एक दमदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। वो फिल्म में ड्रग माफिया से लड़ाई करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है।
तृप्ति ने किया दीपिका को रिप्लेस
बता दें कि ‘स्पिरिट’ में पहले प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं। मगर फिर खबरें सामने आईं कि दीपिका ने 40 करोड़ फीस के साथ सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट करने की डिमांड रखी, जिससे मेकर्स के साथ उनकी अनबन हुई। इतना ही नहीं, खबरें तो ये भी थीं कि दीपिका ने फिल्म के प्रॉफिट से भी 1 प्रतिशत मांगा था। ऐसे में मेकर्स की तरफ से उन्हें ‘अनप्रोफेशनल’ कहा गया। हालांकि, दीपिका की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया और अब उन्हें तृप्ति ने रिप्लेस कर ही दिया है।