रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में भले ही तृप्ति डिमरी का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन इतना पावरफुल था कि इस फिल्म से एक्ट्रेस रातों रात नेशनल क्रश बन गईं। तृप्ति डिमरी ने इससे पहले भी काम किया, लेकिन ये फिल्म उनके लिए लकी साबित हुई। एक के बाद एक उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई है। अब उन्होंने शाहिद कपूर के साथ आने वाले प्रोजेक्ट की घोषणा की है।
जी हां! जल्द ही शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज साथ मिलकर एक बेहतरीन फिल्म बनाने वाले हैं, जिसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी होंगी।
फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ये एक एक्शन एंटरटेनर होने वाली है। इसमें रोमांस, कॉमेडी और एक्शन सब देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और उसी के साथ इसके नाम की घोषणा भी की जाएगी। तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं प्रतिभाशाली निर्देशक, मेरे प्रिय मित्र विशाल भारद्वाज और बेहतरीन पावर हाउस शाहिद कपूर के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं।”
तृप्ति डिमरी के हाथ लगी ये फिल्में
बता दें कि तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2017 में आई फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ के साथ की थी। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और श्रेयस तलपड़े थे। फिल्म में उन्होंने श्रेयस की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। इसके बाद वो साल 2020 में आई फिल्म ‘बुलबुल’ में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने ‘लैला मजनू’, ‘कला’ जैसी फिल्में की। इसके बाद उन्हें ‘एनिमल’ ऑफर हुई और इस फिल्म ने तृप्ति डिमरी की किस्मत बदल दी। फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद तृप्ति को ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 3’ में काम करने का मौका मिला और अब एक्ट्रेस ने शाहिद के साथ नई फिल्म का ऐलान किया है।
इस वक्त तृप्ति, विक्की कौशल के साथ अपनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर चर्चा में हैं। थिएटर के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म को 13 सितंबर यानी आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। फिल्म का डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है और इसमें विक्की और तृप्ति के अलावा एमी विर्क हैं।