जयपुर में इवेंट के दौरान हुए तृप्ति डिमरी को लेकर हुए बवाल पर अब एक्ट्रेस की तरफ से बयान सामने आया है। एक्ट्रेस ने बताया कि न तो वो किसी इवेंट में जाने वाली थीं और न ही उन्होंने इसके लिए कोई पैसे लिए। एक्ट्रेस की टीम ने इस पूरे मामले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फिल्म ‘एनिमल’ के बाद नेशनल क्रश बन गईं। उनके हाथ एक साथ तीन फिल्में लगीं। पहले वो ‘बैड न्यूज’ में नजर आईं और अब वो ‘भूल भुलैया 3’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। मगर उनका ये स्टारडम उनके लिए कॉन्ट्रोवर्सी भी लेकर आया है। इन दिनों वो अपने नए गाने ‘मेरे महबूब’ के स्टेप्स को लेकर ट्रोल हो रही हैं, इसी बीच जयपुर इवेंट में भी उन्हें लेकर खूब बवाल हुआ। यहां तक कि उनके पोस्टर पर कालिख पोती गई और औरतों ने कहा कि वो तृप्ति डिमरी को जानते भी नहीं।
दरअसल मामला जयपुर का है, जहां एक इवेंट में तृप्ति डिमरी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था। लेकिन एक्ट्रेस वहां नहीं पहुंचीं, कहा जा रहा है कि इस इवेंट में जाने के लिए तृप्ति ने 5 लाख रुपये फीस भी ली थी। घंटों इंतजार करने के बाद महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तृप्ति के खिलाफ हमला बोला। वहां लगे तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोती गई और ये तक कहा गया कि तृप्ति की फिल्मों को बायकॉट करो।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं गुस्से में तृप्ति के खिलाफ हमला बोल रही हैं। महिलाएं पोस्टर पर कालिख लगाते हुए कह रही हैं, ‘मुंह काला करो इसका।’ “कोई इसकी मूवीज नहीं देखेगा, कमिटमेंट करके ये लोग आते नहीं हैं, टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए। कौन सी बड़ी सेलिब्रिटी है, कोई जानता भी नहीं है इसका नाम। हम तो ये देखने आए थे कि कौन है। ये सेलिब्रिटी कहलाने लायक बिल्कुल भी नहीं है।”
एक वीडियो में महिला कह रही है कि जयपुर में तृप्ति डिमरी का बहिष्कार होना चाहिए। इतना ही नहीं महिलाओं ने तृप्ति के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही। महिला का कहना है कि तृप्ति ने 5.5 लाख में इवेंट में आने का वादा किया था और उनके अकाउंट में इसकी आधी रकम ट्रांसफर भी कर दी गई।
महिला ने कहा, “जयपुर को तृप्ति डिमरी का बहिष्कार करना चाहिए। हम उस पर केस करेंगे। मैंने आधा पैसा ट्रांसफर कर दिया था और दूसरा आधा ट्रांसफर करने ही वाली थी, लेकिन मैंने रोक दिया क्योंकि वे मुझे 5 मिनट इंतजार करने के लिए कह रहे थे। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैंने उन्हें आधा पैसा दे दिया और उनके पास अभी भी आधा पैसा है। कुल सौदा 5.5 लाख रुपए का था।”