भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का ट्रेलर 14 अक्टूबर को रिलीज हुआ। इस फिल्म में खेसारी चुलबुले कृष्ण के रोल में नजर आ रहे हैं। रोमांस के साथ एक्शन वाला अवतार भी दिख रहा है। फिल्म का ट्रेलर उनके फैंस को काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म का ट्रेलर आया सामने

फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में खेसारी लाल यादव लीड रोल में हैं। फिल्म में खेसारी के साथ मेघा श्री भी हैं। मेघा की गिनती भोजपुरी की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज ‘बोल राधा बोल’ के ट्रेलर में खेसारी लाल यादव का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।

ट्रेलर में एक्टर घुंघराले बालों में कन्हैया के अवतार में बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के लुक की काफी तारीफ की जा रही है।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

प्रेमिका को बचाने के लिए तांत्रिक के पास पहुंचे खेसारी

फिल्म के ट्रेलर में खेसारी एक मास्टर के बेटे के रोल में नजर आ रहे हैं, जो नास्तिक है और उसे किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनके घर पर छठी मईया की पूजा हो रही होती है। इस दौरान वह नॉनवेज खा कर आ जाते हैं। लेकिन, इसी बीच जब उसकी प्रेमिका राधा की हत्या होती है तो वह एक तांत्रिक के पास जा पहुंचते हैं। तांत्रिक उनसे उनकी सबसे प्रिय बकरी का बलिदान देने को कहता है। इसके बाद उसका चरित्र पूरी तरह बदल जाता है। फिल्म का ट्रेलर रोमांस, ड्रामा और एक्शन से भरा हुआ है।

फिल्म में यह कलाकार आएंगे नजर

बता दें कि फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री भी के अलावा महिमा सिंह, अणुना गिरी, विनोद मिश्रा, करन पांडे, पप्पु पांडे, सुबोध सेठ यादव, संजय वर्मा, महेश आचार्या भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को विजय कुमार यादव ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म प्रयाग पाटिक के निर्देशन में बनी है।