Total Dhamaal Box Office Collection Prediction Day 1: ‘टोटल धमाल’ पॉपुलर धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी टोटल धमाल 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे जैसे अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और अन्य कई शामिल हैं। फिल्म में कॉमेडी और एडवेंचर का तड़का होने के कारण माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट की कमाई करने में सफल हो सकती है।

ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर के मुताबिक, ‘टोटल धमाल’ ओपनिंग डे यानि शुक्रवार को 13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। गिरिश ने कहा, ”फिल्म में टॉप लिस्ट के स्टार्स जैसे अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख और अन्य सितारे शामिल हैं। इसके अलावा इंद्र कुमार एक अच्छे निर्देशक भी हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था, इसलिए मेरा मानना है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है।”

गिरिश ने आगे कहा, ”यहां तक कि, बीते कुछ दिन पहले फिल्म की स्टारकास्ट जमकर टोटल धमाल का प्रमोशन भी किया था। जिसके बाद लोगों में फिल्म को लेकर जागरुकता बढ़ गई है। मुझे लगता है कि फिल्म पहले दिन 13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।” गिरिश का मानना है कि कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए लोग परिवार समेत जाते हैं और खास तौर पर बच्चे उत्साहित होते हैं। गिरिश को लगता है कि धमाल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्मों की सफलता का फायदा भी टोटल धमाल को मिलेगा।

Total Dhamaal Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates:

‘गली बॉय’ के ‘टोटल धमाल’ की कमाई पर प्रभाव पड़ने के सवाल पर गिरिश ने कहा, ”गली बॉय को लोगों ने सराहा है लेकिन केवल कुछ ही शहरों जैसे मुंबई, पुणे और बैंगलोर। फिल्म को नॉर्थ में कम माउथ पब्लिसिटी मिली, वहीं अन्य राज्यों में उससे भी कम। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि गली बॉय टोटल धमाल की कमाई पर प्रभाव डालेगी। मुझे लगता है कि लोगों की टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर पहली पसंद होगी।”

‘टोटल धमाल’ को देखने का प्लान बनाने से पहले ये रिव्यू जरुर पढ़ लें