Kangana Ranaut: टूलकिट कॉन्ट्रोवर्सी पर अब कंगना रनौत का बयान भी सामने आया है। ट्विटर पर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपनी भड़ास निकाली है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर एक्ट्रेस ने ट्विटर पर निशाना साधा है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ट्विटर के खिलाफ बोलते हुए कहा है कि यह साइट्स सरकार पर अपना पूर कंट्रोल चाहती है। ट्विटर सरकार को धमकाना चाहता है।
कंगना ने ट्विटर को निशाने पर लेते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि ट्विटर सरकारों को धमाकना चाहता है और अपने काबू में करना चाहता है। क्या सच में हमने ईस्ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा है? कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ट्विटर का बयान भी शेयर किया जिसमें ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ का जिक्र किया गया था। ऐसे में कंगना ने अपनी स्टोरी में लिखा- बेचारा ट्विटर अपनी अभिव्यक्ति की आजादी की भीख मांग रहा है।
कंगना ने साथ ही ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा कि माइक्रोब्लागिंग साइट पर फॉलोअर्स तक खरीदे जाते हैं। उन्होंने कहा- ये ड्रगीज हैं जो ऐसा करते हैं। कंगना कहती हैं- ‘यहां फॉलोअर्स खरीदे और बेचे जाते हैं ये कुछ मुट्ठीभर ड्रगीज हैं जो ऐसा करते हैं। ये लोग तो प्रमोशनल ट्वीट तक की कीमत लगाते हैं। ये प्राइवेट कंपनियां पैसे के लालच में ऐसा करते हैं। अब ये चाहते हैं कि ये हमारे देश को भी कंट्रोल करें। हमारी सरकारों को धमकाना चाहते हैं। अरे क्या हमने कुछ नहीं सीखा ईस्ट इंडिया कंपनी से?’
बता दें, बेबाक कंगना आए दिन सोशल मीडिया पर बड़े बिंदास अंदाज में अपनी राय लोगों के समक्ष रखती हैं। कई बार बोल्ड अंदाज में बोलने पर उन्हें ट्विटर पर सस्पेंड भी किया गया है। अभी भी एक्ट्रेस का अकाउंट सस्पेंड है।
कंगना ने ट्विटर पर कुछ पोस्ट किए थे जिनमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद हुई कथित हिंसा पर कुछ लिखा था। कंगना ने अपने ट्वीट्स में बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की थी।
ये भी कहा गया कि कंगना ने ममता बनर्जी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा कंगना ने शिवसेना पर भी टिप्पणी की थी। माना गया कि इसी के बाद से कंगना के अकाउंट को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ने सस्पेंड कर दिया।
वहीं ट्विटर स्पोक्सपर्सन ने इस बारे में पीटीआई को बताया था कि, ट्विटर ने बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड किया है।