ऐसे वक्त में जब भारत कोरोना महामारी से जूझ रहा है और विपक्षी पार्टी कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है, बीजेपी ने एक टूलकिट का हवाला देते हुए दावा किया है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री और देश को बदनाम करने की कोशिश में है। बीजेपी की तरफ से यह कहा गया है कि महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने के मकसद से कांग्रेस अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने में लगी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के कथित टूलकिट को ट्विटर पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं।
संबित पात्रा जी न्यूज के डिबेट शो ‘ताल ठोक के’ में इस मुद्दे को लेकर बेहद नाराज़ दिखे। उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस टूलकिट का एडिटर भी बता दिया। शो के एंकर अमन चोपड़ा ने संबित पात्रा से जब सवाल पूछा कि उन्हें ये टूलकिट कहां से मिली तो उनका जवाब था, ‘सुबह जब मैं उठा आज तो कई न्यूज चैनल पर यह टूलकिट चल रहा था। और स्वाभाविक है बीजेपी ने इस पर प्रेस कांफ्रेंस भी किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी में इस पर ट्वीट भी किया।’
संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘आप मुझे बताइए कि इस टूलकिट में ऐसी कौन सी चीज लिखी हुई है जिसे कांग्रेस के लोगों ने फॉलो नहीं किया। इसमें लिखा है कि सेंट्रल विस्टा को मोदी का महल बताइए और हर दिन कांग्रेस प्रवक्ता यही कहते हैं कि ये तो मोदीजी का महल बन रहा है। मुझे दुख है कि गिद्ध भी शरमा जाए, जिस प्रकार की राजनीति यहां की गई है।’
#TaalThokKe: Toolkit पर बीजेपी सच्ची या कांग्रेस?#ToolkitVirus पर ट्वीट कीजिए@AmanChopra_
Watch- https://t.co/m8ZUVd7ffH pic.twitter.com/B4loP5L1ki
— Zee News (@ZeeNews) May 18, 2021
संबित पात्रा ने कहा कि टूलकिट में कुंभ को सुपर स्प्रेडर कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कहा जा रहा है कि डेड बॉडी के फोटोज लीजिए आप और उसे विदेशी पत्रकारों को दीजिए। सुपर स्प्रेडर कुंभ..राजनीति के साथ इसमें धर्म को भी लाया गया है।’
संबित पात्रा से अमन चोपड़ा ने पूछा कि इस टूलकिट का एडिटर कौन है तो संबित पात्रा ने जवाब दिया, ‘ये राहुल गांधी का ट्वीट है जिसमें वो कोरोनावायरस को इंडियन कोरोनावायरस कह रहे हैं। राहुल गांधी ही इस टूलकिट के एडिटर हैं। वो दिन रात जो ट्वीट्स करते रहते हैं, बिल्कुल टूलकिट के डिजाइन के अंतर्गत है।’
वहीं इस टूलकिट को कांग्रेस ने फर्जी करार दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने कहा है कि जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का एफआईआर दर्ज़ करवाई जाएगी।