9 August Entertainment News : B-Town में कौन सेलेब क्या कर रहा है? किसके सोशल मीडिया अकाउंट में क्या नया अपडेट है? किसकी लाइफ में क्या नया चल रहा है? ये सब जानें दिन की 5 बड़ी खबरों के इस लिंक में। यहां चर्चा होगी बॉलीवुड सितारों की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की खबरों के बारे में.. अक्षय कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, पाकिस्तान ने फिर बैन की बॉलीवुड फिल्में, तो वहीं ये भी जानिए अक्षय कुमार ने करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान के लिए क्या कहा है? अगर आपसे मिस हो गई हैं ये मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें, तो पढ़िए यहां-
Article 370: कश्मीर पर नए फैसले से तिलमिलाये पाकिस्तान ने बैन कीं भारतीय फिल्में- हर शुक्रवार बॉलीवुड की कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। देश के कोने-कोने में आते ही सिनेमाघरों में छा जाने वाली बॉलीवुड फिल्में विदेशों में भी धमाल मचाती हैं। लेकिन अब पाकिस्तान के लोग न्यू बॉलीवुड फिल्में नहीं देख पाएंगे, क्योंकि भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है और रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है। इसके पीछे की वजह मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से Article 370 को खत्म किया जाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी फिल्म थिएटर्स में इंडियन फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी। इस बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ फिरदौस आशिक अवाना ने बयान देते हुए जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Mission Mangal New Trailer: जब विद्या बालन के पांव पर गिर पड़े अक्षय कुमार</strong>
अक्षय कुमार की‘मिशन मंगल’ का एक और ट्रेलर सामने आया है। फिल्म के नए ट्रेलर में इसरो ( ISRO) टीम को चंद्रयान मिशन पूरा करने की तैयारी करते हुए दिखाया गया है। ट्रेलर में अविश्वसनीय-अकल्पनीय सपने को भारतीय वैज्ञानिकों के एक ग्रुप ने सफल कर दिखाया है। वैज्ञानिकों की इस तैयारी के दौरान ऐसा भी मौका आता है जब अक्षय कुमार विद्या बालन के पैरों पर गिरने पर मजबूर हो जाते हैं। अक्षय कुमार के पैरों पर गिरने पर विद्या बालन हैरानी भरा रिएक्शन देती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

अब KBC 11 में नई धुन और नये अंदाज से होगी अमिताभ बच्चन की एंट्री, जानिए Latest Update और लॉन्च डेट
टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के साथ वापसी कर रहा है। दर्शक शो को देखने के लिए बेताब हैं। शो में इस बार भी अमिताभ बच्चन होस्ट के रूप में नजर आएंगे। बिग बी का शो अब नए कलेवर में दर्शकों के सामने आएगा। अमिताभ बच्चन के स्टाइल से लेकर शो के म्यूजिक बैकग्राउंड में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन इस शो में इस बार काफी कुछ परिवर्तन किया जा रहा है। 19 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस शो में इस बार ऐसी नई धुन सुनने में आएगी जिसे पहले किसी ने कहीं नहीं सुना होगा क्योंकि इसे अजय और अतुल की जोड़ी ने बनाया है। पढ़ें पूरी खबर यहां

‘बॉलीवुड का फ्यूचर है तैमूर’ बोले Akshay Kumar
अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ आ रही है। ऐसे में अक्षय अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अक्षय अपनी को-स्टार तापसी पन्नू और विद्या बालन के साथ एक इंटरव्यू में तैमूर अली खान के लिए कुछ कहते नजर आए। अक्षय कुमार से सवाल किया गया था कि उनके हिसाब से हिंदी सिनेमा का आने वाला फ्यूचर कौन हो सकता है। ऐसे में अक्षय कुमार सोचने लगे। तभी अक्षय की को स्टार तापसी ने कहा- तैमूर..तैमूर कहो। इसके बाद अक्षय कुमार ने भी हंसते हुए तैमूर अली खान का नाम ले लिया। अक्षय कुमार को ये जवाब देते हुए विद्या बालन जोर से हंस पड़ीं। साथ ही रिएक्ट करते हुए बोलीं- ‘ये बेस्ट आंसर था मुझे पसंद आया आई लव इट।’ पढ़ें पूरी खबर यहां

जानिए क्यों ‘डांस की लड़ाई में सीरियस हो जाती हैं Nora Fatehi
‘साकी-साकी’ गर्ल नोरा फतेही अपने गजब के डांसिंग स्टाइल के चलते इन दिनों सबकी नजरों में हैं। बॉलीवुड में आते ही एक्ट्रेस ने अपने गजब के मूव्स से सबको अपना दीवाना बना दिया। नोरा अपने डांसिंग स्किल्स को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। खुद नोरा कहती हैं कि जब भी कोई डांस बेटेल उनके सामने आती है वह खुद को काफी सीरियस मोड में रखती हैं। हाल ही में नोरा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में नोरा फतेही एक टीवी शो में कैजुअल कपड़ों में ही डांस के जलवे बिखेर रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
