दीनानगर में आतंकी हमले के चंद रोज बाद ही अमृतसर के अटारी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात तब एक बड़ी सुरक्षा चूक नजर आई जब एक पाकिस्तानी महिला बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में दाखिल हुई और फिर उच्चसुरक्षाप्राप्त समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी में सवार हो गई। जब रेलगाड़ी में टिकट की पड़ताल हुई तो उसका पता चला और उसे अटारी से करीब 100 किलोमीटर दूर जलंधर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया। जब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स- आरपीएफ एस्कॉर्ट ने पाया कि वह महिला बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में घूम रही है तो उन्होंने जीआरपी को वायरलैस पर संदेश भेजा।
महिला को शाम को अमृतसर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे गहन पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह पाकिस्तानी महिला पंजाबी, हिंदी और उर्दू फर्राटे से बोलती है। खुद को 27 साल की बताने वाली फौजिया उर्फ चंदा खान रेलगाड़ी के कोच नंबर एस-2 में सवार थी, जब उसे रात करीब 10.00 बजे जीआरपी द्वारा नीचे उतारा गया था। उसके पति का नाम सलमान खान है और वह कराची की रहने वाली है।
जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक, महिला ने अपना बयान कई बार बदला, पहले उसने कहा कि वह अजमेर शरीफ दरगाह जा रही है, फिर उसने कहा कि वह दिल्ली में दरगाह में मत्था टेकने आई है। जीआरपी – जलंधर के थाना प्रभारी बलदेव सिंह रंधावा ने बताया, ‘उसका यह भी कहना है कि वह दरगाह में मत्था टेकने के बाद शाहरुख खान और सलमान खान को मिलने वाली थी।’
Jalandhar (30/05/2015): Pakistani woman arrested by Government Railway Police for travelling without passport & visa pic.twitter.com/YxMrnGTvJE
— ANI (@ANI_news) July 31, 2015
रंधावा ने बताया कि महिला के पास से एक बैग मिला है, जिसमें दवाएं और 771 रुपए की पाकिस्तानी करंसी मिली। महिला का कहना है कि वह अपने मामू के साथ यात्रा कर रही थी और अपने बच्चों के लिए दरगाह में मत्था टेकने जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया, ‘उसका यह भी कहना है कि वह शाहरुख खान और सलमान खान की बड़ी प्रशंसक है और वह उनसे मिलने मुंबई भी जाना चाहती है।’
अटारी स्थित जीआरपी के थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि पाकिस्तानी महिला कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे रही और बार-बार अपने बयान बदल रही है और पुलिस को भ्रमित कर रही है। कभी वह कहती है कि वह दिल्ली में दरगाह में मत्था टेकने जा रही है, कभी कहती है कि उसे सलमान खान और शाहरुख खान से मिलने मुंबई जाना है और उसका बेटा सही नहीं है।
जीआरपी सूत्रों का कहना है, ‘वह यहां तक कहती है कि उसके मामू ने वाघा और अटारी सीमा पर कस्टम अधिकारियों से जुगाड़ करके उसकी यात्रा का बंदोबस्त कराया था, जिसके बाद ही वह रेलगाड़ी में सवार हुई थी।’ उसका दावा है कि उसका पासपोर्ट उसके मामू राशिद खान के पास है, जो रेलगाड़ी में उसके बेटे के साथ सवार थे पर उसके इस मामू का कोई पता नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि उसके पास पासपोर्ट और वीजा था पर उसे नहीं याद कि वह इन दस्तावेजों को कहां रख बैठी?
थाना प्रभारी ने बताया, ‘उसका यहां तक कहना है कि उसके मामू टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के सेट पर काम करते हैं, जो संयोगवश सलमान खान द्वारा संचालित शो है।’ सतपाल ने बताया कि इस प्रकरण में पाकिस्तानी महिला के खिलाफ आइपीसी की धारा 3, 34, 20 और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
संयोग यह है कि महिला की कहानी भी सलमान खान अभिनीत हालिया फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी से मिलती है जिसमें फिल्म का नायक भी बिना पासपोर्ट और वीजा के सीमा पार करता है और यह महिला भी दरगाह में मत्था टेकने की बात दोहरा रही है। कस्टम विभाग के किसी आला अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।

