‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच न सिर्फ बेहद पॉपुलर है बल्कि किसी न किसी वजह से TMKOC सुर्खियों में भी बना रहता है। इस शो में लंबे वक्त से ‘दया बेन’ गायब हैं। शो में दया बेन (Daya Ben) का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) सिर्फ फैंस की ही फेवरेट नहीं हैं। बल्कि सेट पर भी उनकी गैरमौजूदगी का एहसास उनके को-स्टार्स द्वारा किया जाता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की ‘माधवी भाभी’ ने एक बार बताया था कि वह शो पर दया भाभी को कितना मिस करते हैं।

इस शो की खासियत ये रही है कि कलाकार आपस में बहुत प्रेम प्यार से रहते हैं। इस बारे में खुद ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी ने भी एक इंटरव्यू में बताया था। ऐसे में कभी ऐसा नहीं हुआ जब सेट पर किसी का किसी से मनमुटाव चल रहा हो। दिशा वकानी के शो में न होने की कमी बाकी को-एक्टर्स को भी खलती है।

एक इंटरव्यू में ‘माधवी भाभी’ यानी सोनालिका जोशी ने बताय़ा था कि वह दिशा को बुरी तरह से मिस कर रहे हैं। टीवी टाइम्स के मुताबिक- इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा था- ‘मिस तो करते हैं, क्योंकि उसके बहुत कीड़े होते हैं (दिशा वकानी), बहुत साइलेंट कीड़े होते हैं, सिचुएशनल होते हैं।”

शो तारक मेहता कुछ वक्त पहले ही अपने 3000 एपिसोड्स पूरे कर चुका है। इस पर शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी ने अपनी टीम की खूब तारीफ की थी। ‘जेठालाल’ ने कहा था-  TMKOC की टीम में ऐसा कोई नहीं है जो कि आलसी हो, अगर ऐसा होता तो 3000 एपिसोड्स हो नहीं पाते।

वह बताते हैं- ‘हम सभी लंच साथ में बैठकर ही करते हैं। सभी सदस्य शो में पंचुएलिटी का बहुत ख्याल रखते हैं। शो का हर कलाकार टाइम का पाबंद है। भिड़े शूटिंग में एकदम टाइम पर पहुंचते हैं। अमित भाई, लेडीज में, माधवी जी सोनाली जी, मि. कोमल हैं जो कि काफी पंचुअल हैं।’

दिलीप जोशी ने आगे बताया था – ‘बड़ी बात ये है कि हममें से किसी के भी बीच में इगो प्रॉब्लम भी नहीं है। हर शख्स जमीन से जुड़ा है। ये सेट पर नहीं है कि इसकी साड़ी मेरी साड़ी से सफेद कैसे? हमारे सेट की सारी लेडीज सुलझी हुई हैं।’