Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 13 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने फैंस का फेवरेट बना हुआ है। इस शो के हर एक किरदार को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। तारक मेहता शो में छोटे से छोटा किरदार इस शो का बड़ा सितारा है। इस शो में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा।

शैलेश लोढ़ा जैसा टीवी शो तारक मेहता में किरदार निभाते हैं, वह ठीक वैसे ही हैं, उन्हें किसी न किसी विषय पर लिखना बहुत पसंद हैं। जहां शो में बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस सुनैना फौजदार तारक मेहता की पत्नी का किरदार निभाती हैं। वहीं असल जिंदगी में भी ‘तारक मेहता’ एक्टर की पत्नी किसी से कम नहीं हैं। शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा कैमरा और चकाचौंध की दुनिया से काफी दूर रहना पसंद करती हैं।

जहां पति शैलेश रंगमंच से जुड़े हुए हैं वहीं स्वाति को पढ़ाई से बेहद लगाव है। स्वाति की क्वॉलिफिकेशन का लेवल भी बहुत हाई है। स्वाति ने मैनेजमेंट की फील्ड में पीएचडी कर चुकी हैं। वह एक स्कॉलर होने के साथ साथ लेखिका भी हैं।

स्वाति अब तक कई किताबें लिख चुकी हैं। इसके अलावा वह एक और काम है जो बहुत मन लगा कर करती हैं- सामाजिक कार्य। जी हां शैलेश की पत्नी स्वाति को समाज से जुड़े काम करना बहुत अच्छा लगता है।

शैलेश और स्वाति के जीवन में उनकी रौशनी हैं- बेटी स्वरा। स्वरा भी अपने माता पिता की तरह साहित्य में रूचि रखती हैं। वह बहुत खूबसूरत लिखती हैं। अपने माता पिता से पाई इस क्वॉलिटी का वह पूरा इस्तेमाल करती हैं। वहीं शैलेश और स्वाति भी अपनी बेटी को फुल सपोर्ट करते हैं। स्वाति अपने पति शैलेश और बेटी स्वरा दोनों को किताब लिखने में मदद करती हैं।

बता दें, बेहतरीन कवि, कॉमेडियन और लेखक शैलेश लोढ़ा ने राजस्थान के जोधपुर के शैलेश विज्ञान से स्नातक और मार्केटिंग में पीजी कर चुके हैं। लेकिन लिखने और हंसाने के शौक ने उन्हें कलाकार, कवि और लेखक के रूप में पहचान दिलाई है। वो पहले कवि सम्मेलनों में मंच संचालन किया करते थे।