तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस शो में हर एक कैरेक्टर को बहुत पसंद करते हैं। लेकिन शो का चुलबुला किरदार ‘जेठालाल’ तो दर्शकों का फेवरेट है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपने TMKOC के लिए एक नहीं पांच एक्टर्स को जेठालाल का किरदार ऑफर किया था। लेकिन बाद में दिलीप जोशी की झोली में ये रोल जा गिरा था। जेठा का किरदार दिलीप जोशी के लिए इतना लकी साबित हुआ कि उनके करियर की सबसे बड़ी अचीवमेंट बन गया।
13 साल बाद आज जब जेठालाल का ये किरदार इतना सक्सेसफुल हो चला है, क्या उन एक्टर्स को इस पर पछतावा होता है कि ये रोल उन्होंने छोड़ दिया? इस शो में पहले ये किरदार जिन्हें निभाने का ऑफर मिला था वे थे राजपाल यादव। बॉलीवुड के कॉमेडियन राजपाल यादव ने अब इस सवाल पर जवाब दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, राजपाल यादव ने कहा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल का कैरेक्टर बहुत शानदार है। इसकी पहचान एक काबिल एक्टर को हुई। एक अच्छे कलाकार के हाथ में ये रोल गया। मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं।’
राजपाल यादव ने आगे कहा- ‘हम लोग मनोरंजन के बाजार में काम करते हैं। मैं नहीं चाहता कि किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट करूं। तो मैं यही चाहता हूं कि जो किरदार मेरे लिए बने हैं, उनको निभाने का सौभाग्य मुझे मिले। लेकिन मैं ये नहीं चाहता कि किसी दूसरे कलाकार के द्वारा खड़े किए गए किरदार को मुझे निभाने का मौका मिले!’
ये हैं वो बाकी चार कलाकार जिन्हें ऑफर हुआ था ‘जेठालाल’ का किरदारः दिलीप जोशी से पहले जेठालाल का रोल एक्टर राजपाल यादव को ऑफर हुआ था। उनके अलावा 4 और कलाकार थे जिन्होंने इस रोल को करने से इनकार कर दिया था।
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल का रोल पहले द कपिल शर्मा शो के ‘बच्चा यादव’ यानी कीकू शारदा को भी ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इस शो पर काम नहीं किया।