टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर से चर्चा में है। शो का हर किरदार पॉपुलर है, जिसे फैंस देखना पसंद करते हैं। शो पिछले काफी समय से विवादों में भी बना हुआ है। कई एक्टर्स ने इसे छोड़ दिया है। साथ इसके प्रोड्यूसर असित मोदी पर जेनिफर मिस्त्री समेत कई कलाकारों ने शोषण के आरोप लगाए। ऐसे में इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली अभिनेत्री जेनिफर ने एक बार फिर से असित मोदी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं।
दरअसल, जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में पिंकविला संग बातचीत की है और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि साल 2018 में जब ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी उनके साथ गालीगलौच कर रहे थे तो वो मदद मांगने के लिए असित मोदी के पास गई थीं। वो बताती हैं कि असित के पास सोहेल की शिकायत करने के लिए गई थीं लेकिन वो इन चीजों को छोड़ उन्हें ‘सेक्सी लग रही हो’ कहने लगे। जेनिफर के अनुसार, असित मोदी ने साल 2022 में उन्हें वर्बली हैरेस किया था। एक्ट्रेस कहती हैं कि ऐसा उस समय हुआ जब उन्होंने प्रोडक्शन टीम से लेटर मांगा ताकि उन्हें स्विटजरलैंड घूमने का वीजा मिल सके।
जेनिफर मिस्त्री दावा करती हैं कि असित मोदी ने उन्हें फोन पर काफी चीजें कही थी। वो उनसे कहते थे कि वो क्यों रो रही हैं। एक्ट्रेस अगर उनके सामने होतीं तो प्रोड्यूसर उनको गले लगा लेते और चांस ले लेते। जेनिफर ने दावा किया कि असित ने उनसे कहा कि उनको उनकी चिंता ही नहीं है।
जेनिफर ने बताया 5 साल पुराना किस्सा
इसके साथ ही जेनिफर मिस्त्री ने 5 साल पुराना किस्सा भी साझा किया। उन्होंने 2019 के सिंगापुर शूट के किस्से को याद करते हुए बताया कि असित मोदी ने उन्हें अप्रोच किया था। वो उनसे कहते थी कि एक्ट्रेस क्या करती हैं। उनकी रूममेट तो रोज बाहर चली जाती है। जेनिफर के अनुसार, प्रोड्यूसर ने उन्हें घर पर आकर साथ में व्हिस्की भी पीने के लिए ऑफर किया। असित उनसे कहते थे कि वो घर बोर नहीं होती हैं?
जेनिफर का दावा- असित मोदी ने कही थी Kiss करने की बात
इतना ही नहीं, जेनिफर मिस्त्री ने ये भी दावा किया कि तीसरे दिन वो कॉफी शॉप में उनके बेहद करीब आ गए थे। इस दौरान नजदीक आकर उनसे कहा था कि उनके होंठ बड़े सेक्सी हैं और पकड़कर Kiss करने की बात भी कही थी। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो उनकी ये बातें सुनकर हैरान रह गई थीं और फ्रीज हो गई थीं। जेनिफर ये भी दावा करती हैं कि उन्होंने इसके बारे में शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को बताया तो उन्होंने असित मोदी को डांट लगाई थी। जेनिफर उन्हें स्ट्रॉन्ग महिला कहती हैं और दावा करती हैं कि असित, मुनमुन से डरते हैं।