‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों को हंसाने- गुदगुदाने के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस शो के मेकर्स और पूर्व कलाकारों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। शो में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वालीं नेहा मेहता ने कुछ दिनों पहले शो के साथ अपने 12 साल के सफ़र को ख़त्म कर दिया।
शो छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी कुछ बातों को सुना और समझा नहीं गया। थोड़े दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शो में वापसी करने के लिए तैयार थीं लेकिन मेकर्स ने किसी और को कास्ट कर लिया था।
ऐसी खबरें भी आईं कि नेहा ने इससे पहले भी कई बार शो को छोड़ा था। इस बात पर असित कुमार मोदी ने कोईमोइ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘ शुरुआत में उन्होंने छोड़ दिया था शो, तब भी मैंने उन्हें समझाया था, थोड़ा सब्र रखा था। तभी हमने ज़ल्दबाज़ी में कोई रिप्लेसमेंट नहीं किया था। ये तारक मेहता के जब 100 – 200 एपिसोड हुए थे तब की बात है। फिर उन्होंने वापस ज्वाइन किया।’ TMKOC: ‘मैं अंजलि भाभी बनी सुनैना से 100% खुश हूं..’, नेहा मेहता शो में करना चाहती थीं वापसी? असित मोदी ने फिर भी कर दिया रिप्लेस!
असित कुमार ने आगे कहा, ‘ मैं निगेटिविटी फैलाने में विश्वास नहीं रखता बल्कि पॉजिटिविटी में विश्वास रखता हूं। मुझे यह शो हर दिन बनाना है, लोगों को हंसाना और अच्छी बातें फैलानी है। जो हुआ सो हुआ। मैं पिछली बातों पर ज़्यादा परेशान नहीं होता। लगातार मेरी बस यही कोशिश होती है कि मैं अपनी टीम को खुश रख सकूं।’ आपको बता दें कि अब शो में अंजलि भाभी का किरदार सुनैना फौजदार निभा रहीं हैं और मेकर्स से लेकर दर्शक भी उनके काम से खुश हैं। ‘करना है तो करो नहीं तो छोड़ दो…’ मेकर्स से अनबन के बाद अंजलि भाभी ने छोड़ा शो? सामने आकर बोलीं नेहा