शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस सुनैना फौजदार दर्शकों के बीच अंजलि भाभी का किरदार निभाने के बाद से और भी पॉपुलर हो गई हैं। शो में इस वक्त फैंस ‘दया भाभी’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को अभी भी उममीद है कि दया भाभी के रूप में एक्ट्रेस दिशा वकानी फिर से वापसी कर सकती हैं।

हालांकि अभी तक इस शो में दिशा वकानी की वापसी को लेकर कोई भी ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। न ही ये बात सामने आई है कि दिशा कभी शो पर वापसी नहीं करेंगी। ऐसे में एक्ट्रेस सुनैना बताती हैं कि वह दया भाभी के किरदार को लेकर क्या सोचती हैं।

क्या सुनैना दया बेन का रोल अदा करना चाहती हैं, इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैंने कभी भी दया बेन की भूमिका नहीं निभाई, हालांकि मैं इस रोल में खुद को ढाल सकती हूं क्योंकि मैं ऐसा क्रेजी कैरेक्टर पहले भी प्ले कर चुकी हूं।’

हालांकि वह दया बेन की तरह का रोल नहीं था लेकिन दया बेन के जैसा क्रेजी जरूर था। बता दें, एक्ट्रेस सुनैना शो बेलन वाली बहू में नजर आई थीं। इस शो में वह काफी फनी नजर आई थीं।

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक- एक्ट्रेस ने बताया-लेकिन नहीं यार, मुझे लगता है कि मुझे दया बेन का किरदार बहुत ज्यादा पसंद है। किसे पसंद नहीं होगा? मैं ना कभी नहीं कहूंगी, नेवर से नेवर। क्योंकि एक एक्टर को ना कभी नहीं कहना चाहिए। अभी मैं अंजलि भाभी प्ले कर रही हूं। ऐसे में अभी मुझे कुछ और सोचना भी नहीं है। इस कैरेक्टर को प्ले करते हुए मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि इस कैरक्टर के साथ मैं काफी कुछ और भी है जो कर सकती हूं। जब से मैं तारक मेहता शो का हिस्सा बनी हूं करीब 6-7 महीने हो चुके हैं, मैंने अभी तक काफी कुछ एक्सप्लोर किया है।

बता दें, लॉकडाउन के बाद से सुनैना ने शो TMKOC को जॉइन किया था। इससे पहले इस शो में अंजलि भाभी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं। नेहा मेहता को लेकर खबर थी कि शो के मेकर्स से अनबन के चलते वह शो से बाहर हो गई थीं। वहीं एक्ट्रेस का कहना था कि ‘नेहा से दोबारा शो तारक मेहता में आने के लिए पूछा नहीं गया इसलिए वह नहीं गईं।’ एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि मेकर्स ने उनसे कहा था- करना है तो करो नहीं तो छोड़ दो।