तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah) की ‘दया भाभी’ को फैंस ने शो पर सिर्फ गरबा करते ही देखा है।  दया बेन शो में अपनी खुशी गरबा करके ही जाहिर करती थीं। फैंस आज भी उन्हें शो पर दया के इस अंदाज के लिए बहुत मिस करते हैं। लेकिन अब Disha Vakani का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दिशा वकानी बैकलेस चोली पहने बिंदास लावणी डांस करती दिख रही हैं।

TMKOC के गुजराती परिवार की बहू दया बेन को ऐसे डांस करते देख लोगों के भी ढेरों रिएक्शन सामने आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दिशा वकानी के इस अवतार को फैंस ने पहले कभी नहीं देखा। दिशा वकानी वीडियो में पीले रंग का महाराष्ट्रीयन स्टाइल ड्रेस पहन कर मछुआरे गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

दिशा वकानी ‘दरिया किनारे एक बंगलो…’ गाने में जम कर डांस करती दिख रही हैं। ये गाना काफी पुराना है लेकिन साल 2021 में दिशा के इस सॉन्ग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिशा वकानी को ऐसे डांस करता देख फैंस कह रहे हैं- ‘ओह कितना पुराना गाना है।’ तो कोई बोला- ये गाना मैंने सुना था पहले, पर जरा भी अंदाजा नहीं था कि ‘दया बेन’ इसमें डांस कर रही हैं।’

गाने की थीम कुछ ऐसी है जिसमें दिशा काफी नटखट अंदाज में नजर आ रही हैं। गाने में दिशा चोर बनी हुई हैं जो कि पुलिस तक की जेब साफ कर देती हैं। चोरी करने के बाद दिशा मछुआरों की बस्ती में जा घुसती हैं और उनके रंग में रंग जाती हैं।

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी लंबे समय से नजर नहीं आई हैं। दया बेन का फैंस साल 2017 से इंतजार ही कर रहे हैं। लेकिन दिशा की वापसी का शो में फाइनल ही नहीं हो पा रहा है कि वह TMKOC में कब वापसी करेंगी?

पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि दिशा वकानी अब कभी शो में वापसी नहीं करेंगी, क्योंकि उन्होंने शो से क्विट कर लिया है। जबकि इस खबर की भी कोई ऑफीशियल अनउंसमेंट नहीं हुई। ऐसे में तारक मेहता शो के फैंस काफी निराश हुए थे