‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर पर लंबे समय से तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। लेकिन कुछ समय पहले ही शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर समेत प्रोडक्शन टीम के अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाये थे। जिनके बाद अब असित मोदी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। मुंबई की पवई पुलिस ने IPC की धारा 354 और 509 के तहत असित समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। जिसमें लिखा है,”मुंबई, महाराष्ट्र, पवई पुलिस ने शो के एक अभिनेता की शिकायत के आधार पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है: मुंबई पुलिस।”

हालांकि असित मोदी की ओर से उनपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया गया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं। वहीं मुंबई पुलिस का कहना है कि एक्टर ने असित मोदी के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा है कि TMKOC की एक्ट्रेस ने निर्माता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज की है। जिसमें लिखा है कि असित मोदी समेत अन्य दो क्रू मेंबर्स ने उनका यौन उत्पीड़न किया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

असित मोदी ने कही एक्शन लेने की बात

असित मोदी ने कहा कि वह उनपर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। उन्हें और उनके शो को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उनके मुताबिक जिस एक्ट्रेस ने उनपर आरोप लगाए हैं उनका कॉन्ट्रैक्ट शो के साथ खत्म हो गया था, इसलिए वह ये सारे आरोप लगा रही हैं।

असित मोदी ने एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताते हुए बयान जारी करते हुए कहा था, “हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। वह हमें और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट हमारे साथ खत्म हो गया है, इसलिए वह हम पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं”।