शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई कलाकार इस बेशक अब शो से जा चुके हैं। लेकिन इन एक्टर्स में से कुछ ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनमें से एक हैं तारक मेहता की पुरानी सोनू यानी निधि भानुशाली। एक्ट्रेस निधि भानुशाली इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में निधि ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिनमें वह बिकिन पहन कर पानी में जलपरी की तरह तैरती दिख रही हैं।

तारक मेहता के फैंस को निधि का ये नया अवतार खूब भा रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। ऐसे में इंटरनेट पर पुरानी सोनू छा गई है। इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं। कई फैंस कहते दिख रहे हैं- ‘अरे मास्टर जी की बेटी सोनू का नया अवतार’, तो कोई बोला- ‘सोनू माधवी भिड़े और तुकाराम भिड़े आ जाएंगे।’ तो किसी ने कहा- ‘भोली भाली सोनू का नया अंदाज वाह।’

एक्ट्रेस की और भी कई तस्वीरें हैं सोशल मीडिया पर जिसमें निधि फुल कॉन्फिडेंस मेंं नजर आ रही हैं। निधि के फैंस अकसर उनसे पूछते हैं कि उन्होंने शो तारक मेहता क्यों छोड़ दिया। निधि भानुशाली (पुरानी सोनू) ने अपने किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया था, करीब 6 साल तक तारक मेहता का हिस्सा रहने के बाद निधि ने शो छोड़ने का फैसला किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

रिपोर्ट्स के अनुसार, आगे की पढ़ाई को लेकर निधि को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने तारक मेहता को अलविदा कह दिया था। 

निधि भानुशाली TMKOC की ‘टप्पू सेना’ के काफी करीब हैं। एक इंटरव्यू के दौरान निधि और तारक मेहता के गोली यानी कुश शाह ने शो में बिताए गए अपने पलों को याद किया और जमकर मस्ती की।

इस दौरान गोली ने बताया कि जब पहली बार निधि शो के सेट पर आई थी और हमें बताया गया कि हमें इसके साथ शूट करना है तो मुझे काफी हैरानी हुई थी।