टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ रोशन सिंह सोढ़ी पिछले 10 दिनों से लापता हैं। उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्होंने आखिरी बार 7 हजार रुपए एटीएम से निकाले थे और सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है, जिसमें एक्टर को पालम के पास के एरिया में घूमते हुए देखा गया था। दिल्ली पुलिस उनकी खोज में जुटी हुई है। ऐसे में अब रिपोर्ट्स में नया खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि एक्टर ने खुद ही अपनी लापता होने की साजिश रची हो। वो एक रिक्शा से दूसरे रिक्शा में बैठते नजर आ रहे हैं।
न्यूज18 शोशा की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उन्होंने अपना फोन पालम इलाके में ही छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि गुरुचरण सिंह का पता लगाना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि इसका मतलब ये है कि एक्टर के पास फोन नहीं है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा अटपटा मोमेंट
इसके आलावा मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में अटापटा मोमेंट देखने के लिए मिला है। फुटेज से पता चला है कि वो पहले एक ई-रिक्शा में होते हैं फिर दूसरे ई-रिक्शा में बैठते दिख रहे हैं। अब ऐसे में इस वीडियो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने खुद ही सब कुछ प्लान किया हो और दिल्ली से बाहर चले गए हों।
FAQ’s
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की उम्र 50 साल है। वो 22 अप्रैल से लापता हैं।
गुरचरण सिंह का जन्म 1 जनवरी 1970 को हुआ था।
22 अप्रैल से लापता हैं एक्टर
आपको बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। उन्हें इसी दिन आखिरी बार देखा गया था। पिता की ओर से चार दिन बाद उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। एक्टर 50 साल के थे। बताया जा रहा है कि उनकी शादी होने वाली थी और वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। 22 अप्रैल को वो फ्लाइट को पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले थे। ऐसे में वो घर से मुंबई के लिए निकले थे लेकिन ना तो मुंबई पहुंचे और ना ही पापा के घर दिल्ली लौटे। गुरुचरण सिंह का फोन भी नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से स्थिर हैं और परिवार उनकी तलाश कर रहा है।