Tisca Chopra: टिस्का चोपड़ा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ऐसे में दर्शकों के बीच टिस्का एक खास पहचान बना चुकी हैं। फिल्म ‘तारे जमीं पर’ से टिस्का को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। टिस्का चोपड़ा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। ऐसे में वह बताती हैं कि बसों मे सफर करने पर उन्हें अकसर एक परेशानी का सामना करना पड़ता था।

बसों में छेड़छाड़ होती थी, जिसके लिए वह छेड़छाड़ करने वाले मंचलों को सबस सिखाना भी जानती थीं। टिस्का एक इंटरव्यू में बताती हैं कि वह दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में वहां लड़कियों को परेशान करने वाले मंचलों को सबक सिखाना अच्छे से जानती हैं।

एनबीटी को दिए इंटरव्यू में टिस्का बताती हैं- ‘दिल्ली में मैंने जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा गुजारा है। हम सर्दी के दिनों में सुबह 7.30 बजे बसों में लटते हुए डीयू पहुंचा करते थे। नोएडा से 363 नंबर की बस चलती थी। डीयू तक के सफर में बस खचा-खच भर जाती थी। मैं सबसे लास्ट स्टॉप पर उतरती थी। उस वक्त भी बसों में बहुत छेड़छाड़ होती थी।’

टिस्का ने आगे कहा- ‘मैं उस वक्त सेफ्टी पिन अपने साथ रखा करती थी। तो वहीं छेड़छाड़ करने वाले को चिकोटी काट कर सबक सिखाती थी। लेकिन आज मैं लड़कियों को सलाह देती हूं कि ऐसे लोगों को जोरदार थप्पड़ मारें।’

बता दें, एक्ट्रेस सनी देओल के साथ फिल्म ‘घायल-वंस अगेन’, अक्षय कुमार की फिल्म- ‘ओएमजी’, आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा टिस्का ने टीवी पर भी काफी काम किया है- ‘करिश्मा का करिश्मा’, कहानी घर-घर की, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, 24 और मरियम खान- रिपोर्टिंग लाइव में भी टिस्का नजर आ चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)