बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चित रहे, उससे कहीं ज्यादा उनकी निजी जिंदगी और अफेयर के चर्चे हुए। इनमें टीना मुनीम का भी नाम था। एक वक्त ऐसा था जब टीना, राजेश खन्ना से बेइंतहा प्यार करती थीं। दोनों लिवइन में भी रहने लगे थे। खासकर टीना ने तो शादी जैसे लंबे-चौड़े ख्वाब भी संजो रखे थे। हालांकि राजेश खन्ना की एक वादाखिलाफी के चलते टीना मुनीम ने उनसे ब्रेकअप का फैसला ले लिया था।
काका ने नहीं निभाया वादा: दरअसल, जब राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते में दरार आई तो काका ने टीना मुनीम से वादा किया कि वो डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी कर लेंगे। टीना इंतजार करती रहीं और समय बीतता रहा। जब भी काका से इसका जिक्र करतीं तो वो बात को टाल जाते। राजेश खन्ना न तो डिंपल को तलाक दे रहे थे और न तो टीना मुनीम को कुछ साफ-साफ बता रहे थे।
राजेश खन्ना रोते रहे, छोड़ गईं टीना: इसका असर यह हुआ कि टीना ने राजेश खन्ना से ब्रेकअप का फैसला ले लिया। राजेश खन्ना की जीवनी के मुताबिक टीना के इस फैसले से काका पूरी तरह टूट गए गए थे। उन्होंने टीना से तमाम मिन्नतें कीं। उनके सामने रोए और गिड़गिड़ाए। लेकिन अभिनेत्री ने उनकी एक नहीं सुनी और छोड़कर चली गईं।
‘क्या वाकई राजेश खन्ना से प्यार था?’ बाद में चर्चित लेखिका शोभा डे ने टीना मुनीम से उनके और राजेश खन्ना के रिश्ते पर विस्तार से बातचीत की थी। इसी बातचीत में जब शोभा डे ने टीना से पूछा था कि ‘क्या दोनों के बीच वाकई प्यार था? तब टीना ने ताना मारते हुए कहा था कि काका सिर्फ और सिर्फ अपने आप प्यार कर सकता है। किसी दूसरे से नहीं…।’ आपको बता दें कि टीना मुनीम के अलग होने के बाद भी राजेश खन्ना ने डिंपल को तलाक भी नहीं दिया। दोनों के रिश्ते में तल्खी रही। डिंपल अलग भी रहीं। लेकिन कानूनी तौर पर कभी अलग नहीं हुए।
बता दें कि टीना मुनीम का नाम बाद में संजय दत्त के साथ भी जुड़ा। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। बाद में साल 1986 में टीना की मुलाकात अनिल अंबानी से हुई। दोनों एक फंक्शन में पहली बार मिले, जहां टीना को देखते ही अनिल उनके दीवाने हो गए। धीरे-धीरे दोनों करीब आए और साल 1991 में शादी कर ली।