बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की छवि बिगाड़ने को लेकर 38 फिल्म कंपनियां और संस्थाओं ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें सलमान, शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं की कंपनियां शामिल हैं। ये याचिका रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ है। इसको लेकर अब टाइम्स नाउ की वरिष्ठ पत्रकार नविका कुमार ने जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

नविका कुमार ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा- ‘अगर न्याय के लिए लड़ना अदालत के मामलों को आमंत्रित करता है, तो ठीक है। सभी ए लिस्टर एक साथ आ सकते हैं लेकिन भारत सच्चाई के लिए लड़ता रहेगा। आप हमें डरा नहीं सकते।टाइम्स नाउ हम पर विश्वास करने वाले दर्शकों को दूर नहीं कर सकते, सत्य की ही जीत होगी।’

नविका कुमार के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने नविका के पोस्ट पर लिखा- ‘भारत लड़ता रहेगा? NAVIKA क्यों आप अपने दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं। TIMES NOW की व्यूवरशिप लिमिटेड है। आमिर खान, करण जौहर और बॉलीवुड को देखने वालों की संख्या ज्यादा है। इसलिए बॉलीवुड = भारत आपके और आपके फेकरी के खिलाफ लड़ रहा है।’

तो एक यूजर ने नविका को प्रोत्साहित करते हुए कहा- ‘वेरी गुड नविका, बस यही कहना चाहूंगी कि आप SSR केस में गिव अप न करना। इस बॉलीवुड को मत छोड़ना।..और हां रिपब्लिक को प्लीज डिफेम करने की कोशिश न करना। पब्लिक आपके साथ होगी।’

एक यूजर ने भड़कते हुए कहा- ‘टाइम्स नाउ और नविका इज नॉट इंडिया, इसलिए ये मत कहो कि इंडिया फाइट करता रहेगा। ये शैतानी खेल तुम्हारे द्वारा खेला गया है। नीरा राडिया वाला केस री-ओपन होना चाहिए।’

एक ने कहा- नविका बॉलीवुड में ये सब खुद को भगवान मानते हैं और उन्हें भ्रम है कि उनका ये स्टारडम उनके परिवार से उन्हें मिला है। उन्हें गलत लगता है। आने वाले दिनों में इन सभी के लिए दरवाजे बंद हो जाएंगे। इनसे अच्छा है थिएटर कलाकारों के साथ स्थानीय सिनेमा को बढ़ावा दें, जिनके पास बहुत प्रतिभा है।