TikTok Ban, 59 Chinese Apps Banned: भारत में टिकटॉक बैन के बाद से सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले को काफी सराहा जा रहा है। वहीं कुछ टिकटॉकर्स सरकार के इस फैसले से मायूस हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने भी सरकार से सवाल किया है कि उन लोगों का क्या जिनकी रोजी रोटी Tiktok से चला करती थी।

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा- ‘टिकटॉक एक एंटरटेनमेंट ऐप है।  वहीं यह एक आवेगी निर्णय है। आखिर स्ट्रैटेजी प्लैन क्या है, रणनीतिक योजना क्या है? अब लोग फिर से बेरोजगार हो जाएंगे? नोटबंदी की तरह ही सफर करेंगे। मुझे प्रतिबंध से कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है लेकिन इन सवालों का जवाब कौन देगा: नुसरत जहां।’

नुसरत जहां के इस स्टेटमेंट के सामने आऩे के बाद से सोशल मीडिया पर लोग भी रिएक्शन देने लगे। एक यूजर ने कहा- ‘अरे अरे अब तो नुसरत जहां जी अनइंप्लॉयी यानी बेरोजगार हो गईं।’ तो किसी ने नुसरत से पूछा- क्या भारत की प्रगति पर टिकटॉक का हाथ था? टिकटॉक पर नुसरत जहां का भी अकाउंट था। नुसरत भी अपने कई वीडियोज टिकटॉक पर फैंस के साथ शेयर करती थीं। ऐसे में लोग उनसे कहते नजर आ रहे हैं कि ‘चलो अब टिक टॉक बैन होने के बाद आप अपने क्षेत्र में ध्यान दे पाएंगी।’

एक यूजर ने गुस्सा जताते हुए कहा- ‘हमारे सोल्जर्स की जान जा रही है और इन्हें एंटरटेनमेंट की पड़ी है। उनकी ऐप से हम ही उन्हें पैसे कमा कर दे रहे हैं औऱ वो उस पैसे को अपनी पावर पर लगा रहे हैं और हमारे सोल्जर्स मार रहे हैं। आपको समझ नहीं आ रहा?’ एक यूजर ने कहा मैम और भी विकल्प हैं उन्हें क्यों नहीं चुनतीं आप? तो किसी ने नुसरत के इस सवाल को नॉनसेस करार दिया। एक यूजर ने मस्ती लेते हुए कहा- अब लगता है सही जॉब तलाशने की जरूरत पड़ गई है। तो किसी ने नुसरत का खूब मजाक उड़ाते हुए कहा- ‘बेस्ट उदाहरण है लोग नोटबंदी की तरह सफर करेंगे।’

बता दें, कई ऐसे टिकटॉकर्स हैं जो टिकटॉक के बैन होने से नाखुश हैं। वहीं जन्नत जुबैर और सिद्धार्थ निगम जैसे एक्टर्स ने कहा कि टिकटॉक बैन होना देश की संप्रभुता के लिए जरूरी है। इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका पूरा पूरा समर्थन करते हैं।