Mr Faisu’s Tum Bin Kive Video: मुश्किल दौर से गुजर रहे टिक टॉक स्टार मिस्टर फैसु ने यूट्यूब पर धमाकेदार वापसी की है। मालूम हो कि टीवी एक्टर और टिक टॉक क्वीन जन्नत जुबैर के साथ फैसु का तुम बिन म्यूजिकल वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। लेकिन कानूनी पचड़े में फैसु के फंसने के बाद इस वीडियो को कंपनी ने अपने चैनल से इसे हटा दिया था। अब इस वीडियो को दोबारा अपलोड कर दिया गया है। वहीं फैसु Tum Bin Kive के साथ सोशल मीडिया पर वापसी की है जिससे फैसु के फैंस के बीच काफी खुशी का माहौल है। वायरल हो रहे वीडियो में फैसु अपने बाल को सेट कराते हुए नजर आ रहे हैं वहीं उनकी तुम बिन की को एक्टर जन्नत जुबैर भी अपने छोटे भाई आयान के साथ दिख रही हैं। यह वीडियो शूट दुबई की है जहां फैसु अपने दोस्तों संग छुट्टियां बिता रहे हैं।

वीडियो में फैसु अपने दोस्तों संग काफी मस्ती कर रहे हैं। वीडियो तुम बिन के मेकिंग के दौरान की है। मालूम हो कि टिक टॉक पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने को लेकर फैसु की काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद उनको माफी मांगनी पड़ी थी। यही नहीं उनके टिक-टॉक अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया था। फैसल शेख, जिन्हें मिस्टर फैसु के नाम से जाना जाता है, एक बहुत ही लोकप्रिय भारतीय टिक टॉक स्टार, मॉडल हैं। फैसु ने भारत में अपने TikTok वीडियो के माध्यम से एक बड़ा प्रशंसक आधार तैयार किया था। हाल में एक आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद फैसु के साथ-साथ उसके दोस्तों के टीक टॉक अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया।

वहीं फैसल के म्यूजिक वीडियो Tere Bin Kive में जन्नत जुबैर के साथ उनका नजर आना विवाद पैदा कर सकता था लिहाजा जी म्यूजिक कंपनी ने गाने को हटा दिया था। अब यह सॉन्ग YouTube पर वापस आ गया है और लोगों को आकर्षित करने में कामयाब हो रहा है। फैसु ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें तेरे बिन कीव की वापसी पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं  ।