Tik Tok: TikTok स्टार मिस्टर फैजू का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में फैजू बता रहे हैं कि वह इस वक्त लंदन में हैं। फैजू पीली टी- शर्ट पहने चेहरे पर मुस्कान लिए अपने फैंस को बता रहे हैं कि वह लंदन क्यों गए हैं। लंदन से वीडियो पोस्ट कर रहे फैजू की पीली टीशर्ट में इस बीच एक खास बात नोटिस की जा रही है। टी-शर्ट में उल्टे हाथ की तरफ ‘तबरेज’ लिखा नजर आ रहा है।
इस टीशर्ट को पहन कर वीडियो में फैजू कहते हैं- ‘हाय गाइज कैसे हो आप सब, जैसा की आप सभी को पता ही है कि अभी क्या हो रहा है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि मैं कहां हूं? फिलहाल मैं लंदन में हूं, मैं यूके आया था सेमीफाइनल देखने। इंडिया को सपोर्ट करने। पर अफसोस इंडिया हार गई। तो मैंने सोचा कि मैं इतनी दूर आया हूं तो कुछ देर और यहां रुक जाऊं। तो मैं यहां लंदन में रुक गया।’
Tik Tok फेम फैजू आगे कहते हैं, ‘मेरा प्लान बहुत पहले से था यहां आने का। क्योंकि जब TIK TOK पर मेरे 20 मिलियन कंप्लीट हुए थे तो मेरी कंपनी ने मुझे एक ट्रिप गिफ्ट किया था। और अब मैं ये वीडियो इसलिए बना रहा हूं, ताकि आपको बता सकूं कि मैं अब लगातार आपके पास रहूंगा इंस्टाग्राम पर। इंशाल्लाह टिकटॉक पर नहीं हूं, पर जल्दी आऊंगा। …और कितना प्यार करते हो आप लोग मुझे। आप लोगों ने इतना सपोर्ट किया शुक्रिया। टीम 07 को इतना सराहा आप लोगों ने शुक्रिया।’
View this post on Instagram
Tysm fam for your love & support #keepgoing #keepsupporting #faisuquad #kbye
बताते चलें, पिछले दिनों मिस्टर फैजू और उनकी टीम अपने एक TikTok वीडियो की वजह से विवादों में आ घिरी थी। इसी के बाद से उनका टिक टॉक अकाउंट बैन कर दिया गया है। मामला ये था कि फैजू ने तबरेज अंसारी मामले में एक वीडियो बना डाला था। ऐसे में कई लोगों ने इस वीडियो का विरोध किया था। झारखंड के तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग में मौत हो गई थी। इस मामले पर फैजू ने अंजाने में एक वीडियो बना दिया था।

इस वीडियो में वह कहते दिखे थे कि तबरेज मासूम था, जब तबरेज का बच्चा बड़ा होगा और अपना बदला लेगा तो मुसलमानों को आतंकी करार न दिया जाए। इसी के चलते मिस्टर फैजू के वीडियो का लोगों ने विरोध किया था। टिक टॉक अकाउंट सस्पेंड होने से फैजू और टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (TikTok) से फैजू की अच्छी खासी कमाई होती थी। अब नए वीडियो के मुताबिक फैजू इंस्टाग्राम पर नजर आएंगे और फैंस के बीच मौजूदगी बनाए रखेंगे।

