90 के दशक के सक्सेसफुल एक्टर जैकी श्रॉफ आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक फिल्मो में काम कर अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। नब्बे के दशक में जहां बतौर हीरो काम किया वहीं, अब विलेन बनकर स्क्रीन पर राज कर रहे हैं। वहीं, उनकी विरासत को बढ़ाने का काम बेटे टाइगर श्रॉफ कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी और उनकी पहली ही फिल्म से उनकी ‘हीरोपंति’ चमक उठी थी। इसके बाद वो ‘बागी’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए और फिर क्या था स्क्रीन पर छा गए। लेकिन, इसके बाद उनकी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे और फ्लॉप का भी सामना करना पड़ा। उन्हें इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं और इस बीच उन्होंने 12 फिल्मों में में काम किया है। इसमें ज्यादातर फ्लॉप फिल्में रहीं। अभी तो वो पिछले 6 साल से सोलो हिट के लिए तरस गए हैं और सबकी निगाहें उनकी फिल्म ‘बागी 4’ पर टिकी हुई है। चलिए बताते हैं उनका बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड…

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भले ही जैकी श्रॉफ के बेटे हैं लेकिन, आज वो इंडस्ट्री में अपनी स्किल के दम पर पहचाने जाते हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनके एक्शन्स और स्टंट्स के दीवाने हैं। यहां तक कि अक्षय कुमार भी उनके स्टंट को काफी पसंद करते हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी वो पिछले 6 साल से एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए हैं। पिछले कुछ समय से उनका बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट काफी खराब चल रही है। वहीं, बड़े स्टार अक्षय कुमार के साथ सेकेंड लीड में नजर आए तो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।

टाइगर श्रॉफ का 6 सालों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

बात की जाए टाइगर श्रॉफ के 6 सालों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड की तो ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’ करने के बाद से वो बॉक्स ऑफिस पर ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाए। ‘वॉर’ की हिट के बाद उनके खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं दर्ज हो पाई। रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में काम करने का मौका मिला तो फिल्म तो इसमें उनके रोल को काफी पसंद तो किया गया मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही साबित हो पाई। इसके लिए मेकर्स और अजय देवगन तक ने कमियों को स्वीकार किया था।

टाइगर श्रॉफ ने ‘वॉर’ (319 करोड़) की हिट के बाद 5 फिल्मों में काम किया लेकिन, इस बीच कोई बॉक्स ऑफिस पर धाक नहीं जमा पाई। इसमें ‘बागी 3’, ‘हीरोपंति 2’, ‘गणपथ’, ‘बड़े मिया छोटे मिया’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। इनके बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो कोईमोई के मुताबिक, ‘बागी 3’ ने 97.32 करोड़ (एवरेज), ‘हीरोपंति 2’ ने 26.50 करोड़ (फ्लॉप), ‘गणपथ’ ने 9 करोड़ (फ्लॉप), ‘बड़े मिया छोटे मिया’ ने 66 करोड़ (फ्लॉप) और ‘सिंघम अगेन’ ने 247 करोड़ (एवरेज) की कमाई की थी। इसमें अधिकतर फिल्में एवरेज या फ्लॉप रहीं। टाइगर ने सफलता का जो स्वाद शुरुआत में चखा था उसके लिए पिछले 6 सालों से वो तरस रहे हैं। एक सोलो हिट नहीं दे पाए हैं।

10 सालों में 12 फिल्में, कितनी हिट कितनी फ्लॉप?

टाइगर श्रॉफ एक्टिंग करियर को 10 साल हो चुके हैं। 2014 में ‘हीरोपंति’ (हिट) से डेब्यू के बाद उन्होंने ‘बागी’ (ब्लॉकबस्टर), ‘द फ्लाइंग जट्ट’ (डिजास्टर), ‘मुन्ना माइकल’ (डिजास्टर), ‘बागी 2’ (हिट), ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (फ्लॉप), ‘वॉर’ (ब्लॉकबस्टर), ‘बागी 3’ (एवरेज), ‘हीरोपंति 2’ (फ्लॉप), ‘गणपथ’ (डिजास्टर), ‘बड़े मिया छोटे मिया’ (फ्लॉप) और ‘सिंघम अगेन’ (एवरेज) में नजर आए। इस तरह से उन्होंने अब तक 12 फिल्मों में काम किया और इसमें 3 फ्लॉप, 3 डिजास्टर, 2 एवरेज, 2 ब्लॉकबस्टर और 2 हिट फिल्में रहीं।

‘बागी 4’ पर टिकी नजर, चख पाएंगे सफलता का स्वाद?

इसके साथ ही पिछले 6 सालों से लगातार फ्लॉप के बाद अब लोगों की निगाहें टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बागी 4’ पर टिकी हुई है। इसे सिनेमाघरों में 5 सितंबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा। टाइगर के करियर ग्राफ को अगर देखें तो जब जब उनके बॉक्स ऑफिस का ग्राफ गिरा है तब-तब ‘बागी’ उनके लिए ब्रह्मस्त्र बनी है। जब पहली बार ‘बागी’ को रिलीज किया गया तो ये हिट रही फिर लगातार उन्होंने दो फ्लॉप दी। इसके बाद ‘बागी 2’ और हिट रही, जिसके बाद टाइगर के करियर का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ा। लेकिन, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ आई तो वो फ्लॉप हो गई फिर आई ‘वॉर’ ये हिट रही। इसके बाद ‘बागी 3’ आई तो इसका बाजार थोड़ा ठंडा दिखा और ये एवरेज साबित हुई। ऐसे में इससे एक बात साफ जाहिर होती है कि आज का दर्शक समझदार हो चुका है वो एक जैसे कंटेंट को अब देखना पसंद नहीं करता इसलिए घिसे-पिटे कंटेंट बॉक्स ऑफिस पर पिटने लगे और टाइगर की ‘बागी 3’ एवरेज साबित हुई। इसके बाद उन्होंने हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी।

अब टाइगर एक बार फिर से ‘बागी’ पर दांव लगा रहे हैं और इसका चौथा सीक्वल लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने दर्शकों को वादा किया है कि वो इस फिल्म के जरिए जबरदस्त एक्शन दिखाने वाले हैं। लेकिन, अब ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि एक्टर ‘बागी’ के सीक्वल को भुना पाते हैं या नहीं।

‘बागी 4’ में क्या नया?

अब अगर ‘बागी 4’ में क्या नया है? इसके बारे में बात की जाए तो इस सीक्वल में काफी कुछ नया देखने के लिए मिलने वाला है। पिछले दो सीक्वल की तरह इसमें दिशा पाटनी नहीं होंगी। फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज सांधू दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए ये स्क्रीन पर आपको नया पेयर देखने के लिए मिलने वाला है। साथ ही टाइगर श्रॉफ इस बार विलेन बने संजय दत्त से भिड़ने वाले हैं। हालांकि, अभी तक संजय के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, उनका लुक सामने आ चुके है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इसमें विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो टाइगर और संजय दत्त पहली बार स्क्रीन पर साथ होंगे और आमने-सामने भी। ऐसे में इनका टकराव देखना अलग है अनुभव हो सकता है। बाकी तो फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये स्क्रीन पर छाप छोड़ने में सफल हो पाई या नहीं और अगर हुई तो फिर कितने हद तक।

हिट डेब्यू के बाद भी नहीं चली टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोगिरी’, फिल्में फ्लॉप के होने के बाद झेलना पड़ा था डिप्रेशन