सलमान खान और कैटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ नवंबर की 12 तारीख को रिलीज हो रही है। फैंस भाईजान की फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं, वहीं एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके बार-बार दावा कर रहे हैं कि ये फिल्म फ्लॉप होने वाली है। वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और आने वाली फिल्म को लेकर भविष्यवाणी करते हैं। ‘टाइगर 3’ को उन्होंने एक बड़ी फ्लॉप बता दिया है।
बता दें कि केआरके लगातार सलमान खान पर निशाना साधते रहते हैं। इतना ही नहीं वह सलमान की उम्र को लेकर भी कटाक्ष करते हैं। शाहरुख खान की ‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो था और तभी से कहा जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ में शाहरुख कैमियो करने वाले हैं। इसी बीच ये भी खबर सामने आई है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर सलमान की फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि न ट्रेलर और न ही टीजर में इनकी कोई झलक देखने को मिली है। लेकिन कुछ समय पहले ही ‘वॉर 3’ का पोस्टर सामने आया है, जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर आमने सामने नजर आ रहे हैं।
ऐसे में केआरके ने नया ट्वीट करते हुए भाईजान पर निशाना साधा है। केआरके ने लिखा है, “बुढ़ऊ को पता है कि कोई भी उसके लिए #TigerBuddhaHai नहीं देखेगा इसलिए उसने SRK, ऋतिक और NTR से उसकी मदद करने के लिए कहा। लेकिन फिर भी यह फ्लॉप होगी।” केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
नेलसन कुमार ने लिखा,”सलमान भाई को किसी की जरूरत नहीं है, 300 से ज्यादा करोड़ की ओपनिंग होगी Tiger 3 की।” अनुपमा सिंह ने लिखा, “सलमान खान के लिए तुम्हारी कितनी घटिया सोच है, मुझसे लिखवाकर लेलो, ‘टाइगर 3’ मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।” अन्य यूजर ने लिखा, “तुम्हारे कहने से कुछ नहीं होता, अगर फिल्म में दम होगा तो लोग देखेंगे ही।”
आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर बहुत दमदार है, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं। वहीं सलमान खान फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं। फिल्म, यशराज फिल्म के बैनर तले किया गया है।