Tiger 3 Movie Teaser Released: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। दबंग खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था।

अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सलमान खान के फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है। ‘टाइगर 3’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान एक बार फिर तीखे तेवर में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने इस वीडियो को टीजर या ट्रेलर नहीं बल्कि इसे ‘टाइगर का मैसेज’ नाम दिया है।

‘टाइगर 3’ का दमदार टीजर हुआ रिलीज

‘टाइगर 3’ के 1 मिनट 43 सेकंड के टीजर की शुरुआत सलमान खान के दमदार डायलॉग के साथ होती है। जिसमें सलमान खान एक मैसेज रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं। वीडियो में सलमान कहते हैं कि “मेरा नाम अविनाश सिंह राठौर है, लेकिन आपके लिए मैं टाइगर हूं। 20 साल मैंने अपना सब कुछ इंडिया की हिफाजत के लिए लगा दिया और बदले में कुछ नहीं मांगा, लेकिन आज मांग रहा हूं। 20 साल की सर्विस के बाद, इंडिया से मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं। मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा के उसका बाप क्या था- गद्दार या देशभक्त। जिंदा रहा तो आपकी किदमत में फिर हाजिर होऊंगा, नहीं तो जय हिंद।”

यहां देखें फिल्म का टीजर

टीजर में सलमान खान कई सशस्त्र बलों के जवानों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियों में कटरीना कैफ भी नजर आईं। कुल मिला कर फिल्म का टीजर धांसू है। सोशल मीडिया पर इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीडियो को हिंदी तमिल और तेलुगु भाषाओं में जारी किया गया है।

कब रिलीज होगी फिल्म

‘टाइगर 3’ यश राज बैनर तले बनी है। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। वहीं, प्रोड्यूसर में आदित्य चोपड़ा का नाम शामिल है। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो टाइगर 3 इसी साल दिवाली के मौके पर 10 नबंवर को सिनेमाघरों दस्तक देगी।

फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रिद्धी डोगरा और आशुतोष राणा अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी होगा।