Tiger 3 Box Office Collection Day 1: सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे दीवाली के मौके पर अब फिल्म को रिलीज कर दिया गया है और इसी के साथ ही लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। रिलीज के साथ ही फिल्म को देखने के लिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने के लिए मिली। 6 सालों के लंबे इंतजार के बाद ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी को भी रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में सबकी निगाहें फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है कि ये पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी और किसका रिकॉर्ड तोड़ेगी। चलिए बताते हैं बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन…
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी स्पाई यूनिवर्स की ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ को दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को दुनियाभर में 8900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसमें से इंडिया में इसे 5500 स्क्रीन्स मिली है। इसे शाहरुख खान की ‘पठान’ से भी ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं। किंग खान की फिल्म को 7700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। हालांकि, बावजूद इसके रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म शाहरुख की ‘पठान’ को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे नहीं छोड़ पाएगी।
आपको बता दें कि पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। साल 2012 में रिलीज हुई सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘एक था टाइगर’ ने 200 करोड़ लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जबकि ओपनिंग 33 करोड़ के साथ की थी।
‘टाइगर 3’ का फर्स्ट डे कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘टाइगर 3’ 11 नवंबर तक एडवांस बुकिंग के मामले में 20 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म के 7.60 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये पहले दिन की कमाई के मामले में ‘गदर 2’ को टक्कर दे सकती है। सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ का कलेक्शन किया और सलमान की फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 40 करोड़ का बिजनेस इंडिया में कर सकती है।
‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘टाइगर 3’
आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने पहले दिन इंडिया में 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि सलमान खान की फिल्म के शाहरुख की मूवी को ओपनिंग डे पर पछाड़ना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन दीवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन 40 करोड़ के आंकड़े से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फेस्टिव के लिए एक रिकॉर्ड साबित हो सकता है। ट्रेड ऐनालिस्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस लक्ष्मी पूजा की वजह से शाम और रात का प्रभावित हो सकता है लेकिन, कहा ये भी जा रहा है कि पॉजिटिव रिस्पांस सोमवार के कलेक्शन में उछाल ला सकता है।
