सलमान खान और कटरीना कैफ की बहुचर्चित फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर, दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 44 करोड़ की ओपनिंग की और दूसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। दिवाली होने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन भी बंपर कमाई की और दूसरे दिन Tiger 3 को लेकर फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिला। उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान खान की ये फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

 
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 57.50 करोड़ का कलेक्शन दिया है। पहले दिन 44.5 की कमाई की थी। जिसके बाद फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 102.02 करोड़ हो गया है। फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 48.62 प्रतिशत देखी गई और सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी देर शाम के शो के दौरान 62.53 प्रतिशत दर्ज की गई।

फिल्म को हिंदी समेत तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया गया है। पहले दिन Tiger 3 ने हिंदी में 43 करोड़, तेलुगू में 1.3 करोड़ और तमिल में 0.2 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन की बात की जाए तो सलमान खान की इस फिल्म ने हिंदी में 56.43 करोड़, तेलुगु में 0.87 करोड़ और तमिल में 0.22 करोड़ का बिजनेस किया। ‘टाइगर 3’ के दो दिनों के कुल कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म हिंदी बेल्ट से 99.43 करोड़ कमा चुकी है। जबकि तेलुगु से 2.17 और तमिल से फिल्म ने 0.42 करोड़ ही कमाये हैं।

‘टाइगर 3’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ का सीक्वल है। पहले और दूसरे पार्ट की तरह कटरीना और सलमान की जोड़ी इस पार्ट में भी धमाल मचा रही है। लेकिन इस बार उनका साथ देने के लिए इमरान हाशमी भी फिल्म का हिस्सा हैं। सलमान खान के दमदार एक्शन के अलावा, यह फिल्म शाहरुख खान के ‘पठान’ और ऋतिक रोशन के ‘कबीर; के कैमियो के कारण भी फैंस के लिए खास है।

फैंस ने थिएटर में जलाये पटाखे

सलमान खान की फिल्म को लेकर इतना उत्साह है कि उनके फैंस ने थिएटर में ही बम पटाखे जला डाले। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थिएटर की स्क्रीन पर ‘टाइगर 3’ चल रही है और फैंस वहां पटाखे जला रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सलमान खान ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए फैंस से खुद की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करने की अपील की है।