भले ही फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने अपने निर्देशन की शुरुआत रोमांटिक फिल्म ‘कल हो ना हो’ से की है, लेकिन उनका कहना है कि थ्रिलर फिल्म उनकी पसंदीदा है क्योंकि इसमें वह बेहतर कर सकते हैं। वर्ष 2013 की फिल्म ‘डी-डे’ से थ्रिलर विधा में कदम रखने वाले 45 वर्षीय निर्देशक आडवाणी, जिडियोन राफ के इस्राइली धारावाहिक ‘प्रिजनर्स आॅफ वार’ के भारतीय संस्करण से छोटे पर्दे पर शुरुआत कर रहे हैं। ‘प्रिजनर्स आॅफ वार’ अमेरिकी ड्रामा ‘होमलैंड’ पर आधारित है।
आडवाणी ने बताया, ‘‘जब मैंने ‘डी-डे’ बनाई, उस समय लोगों ने विश्वास नहीं किया कि यह फिल्म ‘कल हो ना हो’ के निर्देशक ने बनाई है। मैंने ‘कट्टी बट्टी’ एवं ‘हीरो’ जैसी फिल्में बनाई और मैं असफल रहा। इसके बाद मैंने ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म बनाई और यह सफल रही।’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि यह वह विधा या पृष्ठभूमि है, जिस पर मैं काम कर सकता हूं। इसमें मैं बेहतर कर सकता हूं। मैंने इसे स्वीकार कर लिया। इसमें राजनीति एवं भावनाओं का संयोजन है। और मेरा मानना है कि मैं इसमें अच्छा संतुलन कायम रखने में सक्षम हूं।’